गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के केरवार तीखे मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में शिक्षक मोतीलाल सोरेन (45 वर्ष)की मौत हो गयी. दुर्घटना मंगलवार की देर शाम की है. जानकारी के अनुसार शिक्षक रानीपुर हाट से घर मोटरसाइकिल से बखड्डा लौट रहे थे. तीखे मोड़ पर वाहन का नियंत्रण खोने से दुर्घटना घटी.
मध्य विद्यालय बेलसर में थे सहायक शिक्षक
पत्नी प्रियंका सोरेन ने बताया कि पथरगामा प्रखंड के मध्य विद्यालय बेलसर में सहायक शिक्षक के पद पर मोतीलाल सोरेन कार्यरत थे. मंगलवार को स्कूल से घर लौटने में देरी होने पर खोजबीन की गयी तो शिक्षक का पता नहीं चल पाया. सुबह ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना दी. पथरगामा पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
सदर अस्पताल में शिक्षक के परिजन जुटे. इस दौरान पत्नी प्रियंका बेसरा, पुत्र सोनालाल सोरेन, छोटा पुत्र नरेंद्र सोरेन के अलावा संबंधी शिक्षक का शरीर गरम पाये जाने पर पोस्टमार्टम करने वाले कर्मी कांग्रेस को रोक दिया. चार घंटे बाद परिजनों को शिक्षक के नहीं रहने पर कर्मी को पोस्टमार्टम कार्य पूरा करने दिया गया.
जबकि सुबह शव अस्पताल पहुंचने के बाद ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डॉ सीएल वैद्य द्वारा शिक्षक को मृत घोषित कर दिया गया था. इधर, पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा शिक्षक का शव परिजनों को सौंप दिया गया.