गोड्डा : गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. जिससे वो विचलित नहीं हुए और जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही. बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि दूसरी बार पांच वर्षों के कार्यकाल में हाल के तीन वर्षों में श्री यादव की राजनीति से कई नेताओं को अपने अस्तित्व का भय सताने लगा था.
एक सिरे से सभी दल के नेताओं के टारगेट पर केवल और केवल संजय यादव ही रहे. वहीं विस क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता कुछ लोगों को पच नहीं रही थी. जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि भले ही जनता ने उन्हें पांच साल के लिए आराम का वक्त दिया है मगर मैं आराम नहीं करूंगा. जनता से जुडे़ रहने का हर संभव प्रयास करूंगा. जनता के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को समझने का प्रयास करूंगा और समस्याएं निबटाने की पूरी कोशिश करूंगा.
यह पूछने पर कि उनकी हार का कारण क्या है और चुनाव में कहां चूक हुई, तो इस पर श्री यादव ने हंस कर जवाब दिया कि मेरी कश्ती थी वहीं डूबी जहां पानी कम था. चुभन को दिल में दबाये कहा ये जनता का फैसला है और वो मुझे स्वीकार है. मेरा पूरा जीवन गोड्डा की जनता की सेवा में बीतेगा. प्रोफाइल … संजय प्रसाद यादव पार्टी- राजद विधायक – 2000 से 2005 . 2009 से 2014 तक दो बार