बोआरीजोर : ललमटिया पुलिस ने मंगलवार को बोआरीजोर के निमाकला गांव से तीन चोर को धर दबोचा. थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने निमाकला गांव में कार्रवाई की और चोरी के आरोपित सैफुद्दीन अंसारी, नासीर अंसारी, मतीन अंसारी को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि इन्होंने इसीएल क्षेत्र के नया भोड़ाय के भू–विस्थापित कैंप से छह एलवेस्टर व सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से तीन पंखा की चोरी कर ली थी.