गोड्डा: शहर के अग्रसेन भवन में शनिवार को जिला वन विभाग की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को लाह बनाने की जानकारी दी गयी. कुल 125 संयुक्त ग्राम प्रबंधन समितियों को भी लाह के उत्पादन की जानकारी दी गयी.
रांची से आये लाह उत्पादन के जानकार सह वरीय वैज्ञानिक एके जायसवाल ने मौजूद वन प्रबंधन समितियों को उत्पादन से संबंधित विस्तार से जानकारी दी. बताया कि झारखंड के कई जिले में यह कार्यक्रम चल रहा है. किसान लाह का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. संबंधित वृक्षों पर लाह उत्पादन की जानकारी देते हुए श्री जायसवाल संुदरपहाड़ी प्रखंड के 50, बोआरीजोर प्रखंड के 40 तथा गोड्डा प्रखंड के संयुक्त वन प्रबंधन समितियों को जानकारी दी. लाह उत्पादन करने के लिए कटाई-छंटायी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी श्री जायसवाल ने विस्तार से प्रकाश डाला.
मास्टर ट्रेनर देंगे किसानों को प्रशिक्षण : डीएफओ इस दौरान मौजूद डीएफओ रामभरत ने कहा कि यह जिले के लिए बिल्कुल नयी योजना है.यह योजना तीन वर्षों तक जिले में चलाया जाना है. पहले वर्ष में सभी किसानों को प्रशिक्षित किया जाना है. ट्रेनिंग देकर संबंधित प्रखंड में लाभुकों को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाना है. जो क्षेत्र में जाकर संबंधित लाभुकों को लाह उत्पादन की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. बताया कि किसान ट्रेनिंग का लाभ उठाएं. यह किसानों के आजीविका को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा. इस मौके पर एसीएफ अनिल कुमार सिंह सहित अन्य वन कर्मी भी मौजूद थे.