गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के झपनीबांध गांव के मजदूर तुलसी यादव (26) की मौत बुधवार को हो गयी. मृतक तुलसी ट्रैक्टर पर मजदूरी करता था. बुधवार की सुबह काम करने के लिये सदर प्रखंड के रजदाहा गांव गया था.
ट्रैक्टर का पिछला पहिया चढ़ने के कारण यह घटना घटी. पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. शव को देवदांड थाना की पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक व अन्य मजदूर वाहन के साथ फरार हो गये. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है.