-12 संकुल के कुल 129 प्रतिभागियों ने लिया भाग -बीइइओ ने किया सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृतप्रतिनिधि, पथरगामाविश्व निश:क्ता दिवस पर बुधवार को बीआरसी के खेल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीइइओ मार्टिन मंगल सोरेन ने किया. प्रतियोगिता में 12 संकुल से कुल 129 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के 100 मी सीनियर दौड़ में सुशील मरांडी प्रथम, विनोद ठाकुर द्वितीय, मुजम्मील अंसारी तृतीय स्थान पर रहे. जबकि 100 मी जूनियर दौड़ में सुशील ठाकुर, पतरास सोरेन व दिलकश अंसारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. जलेबी रेस में ममता कुमारी, पायल राज, लजीमा खातून ने बाजी मारी, म्यूजिकल चेयर रेस में पायल, लजीमा, अंशु व पेंटिंग में सुशील मरांडी, ममता कुमारी, विभीषण कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. बीइइओ श्री सोरेन ने सफल प्रतिभागियों को बड़ा ट्रॉफी, छोटा ट्रॉफी, कॉपी, कलम, स्केच पेन आदि देकर पुरस्कृत किया. इस दौरान बीपीओ मरियम सोरेन, विपिन कुमार, राजेश सिंह, शोभा शर्मा, मुकलाल साह, कंचन सिन्हा, कल्पना कनक, नर्मेश्वर झा आदि उपस्थित थे. ———————————————–तस्वीर : 16 उद्घाटन करते बीइइओ मार्टिन मंगल सोरेन व अन्य, 17 दौड़ लगाते नि:शक्त बच्चे
BREAKING NEWS
ओके::नि:शक्त बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
-12 संकुल के कुल 129 प्रतिभागियों ने लिया भाग -बीइइओ ने किया सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृतप्रतिनिधि, पथरगामाविश्व निश:क्ता दिवस पर बुधवार को बीआरसी के खेल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीइइओ मार्टिन मंगल सोरेन ने किया. प्रतियोगिता में 12 संकुल से कुल 129 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के 100 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement