– स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता दौड़ का आयोजन-प्रशासनिक अधिकारियों व स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग-शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की-बच्चों को मतदान का महत्व बताया व जागरूक करने की अपील कीतसवीर: 03 एवं 04 में दौड़ में शामिल पदाधिकारी व स्कूली बच्चे प्रतिनिधि, गोड्डा स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को रन फॉर वोट का आयोजन किया गया. रविवार की सुबह दौड़ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया व मतदान के लिये प्रेरित किया गया. दौड़ में जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. दौड़ गोड्डा कॉलेज मोड़ से शुरू हुआ जो रौतरा मोड़ होते हुए गांधी मैदान पहुंचा. डीसी राजेश कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन हुआ.गांधी मैदान में मतदान के लिए जागरूक किया कार्यक्रम का समापन गांधी मैदान में किया गया. डीसी राजेश कुमार शर्मा ने स्कूली बच्चों व मतदाताओं को वोट के महत्व को बताया और शत प्रतिशत वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर हाल में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करना है. वहीं स्कूली बच्चों को स्वीप कार्यक्रम के महत्व को बताया और मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की. दौड़ में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राजेश कुमार पाठक, डीडीसी पवन कुमार, एसडीओ गोरांग महतो, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, डीएसओ एबीइ खालको, डीएसइ कमला सिंह, डीइओ महीप सिंह, डीसीएलआर चंद्रशेखर सिंह, डीएसपी अजीत कुमार, बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया, नगर अध्यक्ष अजीत सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत सहित नगर थाना की पुलिस एवं स्कूली बच्चे शामिल थे.
ओके::रन फॉर वोट के लिये लगायी दौड़
– स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता दौड़ का आयोजन-प्रशासनिक अधिकारियों व स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग-शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की-बच्चों को मतदान का महत्व बताया व जागरूक करने की अपील कीतसवीर: 03 एवं 04 में दौड़ में शामिल पदाधिकारी व स्कूली बच्चे प्रतिनिधि, गोड्डा स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को रन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement