गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट डुमरिया गांव में शादी का झांसा देकर पांच साल तक यौन शोषण किये जाने का मामला पीड़िता ने थाने में दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि गांव के ही रूपेश झा उर्फ सोनू झा ने पांच साल पूर्व घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
विरोध करने पर आरोपित ने जान मारने की धमकी दी. युवती ने बताया कि इस डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया. इसके बाद आरोपित ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया. जब वह शादी की बात कही तो युवक ने इनकार कर दिया. 24 जून को आरोपित ने उसके मारपीट की. आरोपित के खिलाफ कांड संख्या 308/13 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.