एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, कहा
महगामा : राजमहल परियोजना के सीएचपी सब स्टेशन में रविवार की रात बम विस्फोट मामले की जांच करने एसपी अजय लिंडा घटनास्थल पर पहुंचे. 48 घंटे बीत जाने के बावजूद क्षतिग्रस्त बिजली उपकरण व मशीन आदि अब तक ठीक नहीं हो सका है. इस कारण क्षेत्र में बिजली सप्लाइ के साथ-साथ पंप आदि काम नहीं कर रहा है.
आसनसोल व कहलगांव से पहुंचे इलेक्ट्रीशियन
बम धमाके से प्रभावित हुए सामान की खराबी को दूर करने के लिए परियोजना की ओर से आसनसोल तथा कहलगांव से मैकेनिक बुलाया गया है. मैकेनिक दिन-रात मशीन ठीक करने में जुटे हैं. बुधवार तक नया मशीन लगने के बाद काम शुरू हो जायेगा. सीजीएम गुणाधर पांडेय ने कहा कि शीघ्र चालू होगा काम. इसके लिए तीन सदस्यीय टीम में लगी है.
एसपी ने किया निरीक्षण
मंगलवार को एसपी अजय लिंडा ने धमका हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया. श्री लिंडा ने कहा अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस लगातार मामले की तहकीकात कर रही है. एसपी के साथ डीएसपी मनोरंजन प्रसाद भी थे.
क्रशर व सेलो सिस्टम भी हुआ प्रभावित
कोयले की निकासी के लिए क्रशर आदि बिजली के अभाव में बंद है. कोयले को लेकर विभिन्न वाहनों में सेलो सिस्टम से काम किये जाने वाली मशीन भी बंद है. सिस्टम के बंद रहने से लाखों की क्षति प्रतिदिन बतायी जा रही है.
बम के चिथड़े व तार बरामद
ललमटिया थाना के प्रभारी थाना प्रभारी शिवजीत सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया. बम विस्फोट के बाद मलबे से आवश्यक लोहे का वायर जिस्का इसतेमाल सामान्य तौर पर कपड़ा पसारने के लिए किया जाता है, लोहे की पाइप व लोहे के टुकड़े आदि मिले हैं. बताया कि तार का इस्तेमाल बम के विस्फोट के लिए किया गया. बम को पाइप के अंदर डालने के बाद बाहर से बैट्री आदि के माध्यम से विस्फोट की आशंका पुलिस ने जतायी है.