पुण्यतिथि पर याद किये गये डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
गोड्डा/महगामा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी. इस अवसर पर कारगिल चौक के पास भाजयुमो ने रक्त जांच शिविर का आयोजन किया. इसमें 165 लोगों के रक्त के नमूने की जांच की गयी और सभी का नाम, पता व मोबाइल नंबर रजिस्टर में लिखा गया.
जिला प्रभारी सत्य प्रकाश सिन्हा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेनी चाहिए. भाजयुमो के जिला महामंत्री कृष्ण कन्हैया ने भी शिविर को संबोधित किया. मौके पर जीवन झा, शिशिर ठाकुर, निरंजन सिंह, शिवराम जायसवाल, पंकज यादव, नरसिंह भगत, सुमन झा, कृष्ण प्रिय रंजन तथा भामस नेता निरंजन सिंह शामिल थे.
महगामा : महगामा के बसुआ चौक स्थित विजय शर्मा के आवास पर भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 61 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण मुरारी चौबे ने की. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया.
वहीं कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा में मारे गये हजारों सैलानियों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर भाजपा के पप्पू ठाकुर, पितांबर शर्मा, सूरज जायसवाल, मो शमीम, सुबोध शर्मा, सुशील यादव, विजय शर्मा आदि मौजूद थे.