गोड्डा : चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर गुरुवार को स्वाती नक्षत्र व तुला राशि पर भारत में चंद्रग्रहण लगेगा. चंद्रग्रहण की दृश्य भारत के लोग साफ-साफ देख पायेंगे. शनि देव उपाषक भार्गव प्रमेश्वर गोंड ने कहा कि रात्रि में तीन बार चंद्रग्रहण के दृश्य को देखा जा सकता है.
पहली बार ग्रहण स्पर्श रात्रि 1:22 बजे, दूसरी बार ग्रहण मध्य रात्रि 1:38 बजे तथा मोक्ष रात्रि 1:53 बजे चंद्रग्रहण लगेगा. उन्होंने कहा कि खंड ग्रास चंद्रग्रहण का सूतक शाम 4:22 मिनट पर लग जायेगा. ग्रहण के सूतक काल में भोजन, शयन,मूर्ति स्पर्श निषेध है एवं गर्भवती महिलाओं को यह ग्रहण नहीं देखना चाहिए.