27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा के रौशन को 34 वां स्थान

गोड्डा : ऑल इंडिया पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में रौशन राज को 34वां स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि ओबीसी में उसे 19वां स्थान मिला है. नगर के लोहियानगर निवासी गोपाल प्रसाद भगत का पुत्र रौशन पढ़ने में शुरू से ही तेज तर्रार रहा है. स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल से 10वीं की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों से […]

गोड्डा : ऑल इंडिया पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में रौशन राज को 34वां स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि ओबीसी में उसे 19वां स्थान मिला है. नगर के लोहियानगर निवासी गोपाल प्रसाद भगत का पुत्र रौशन पढ़ने में शुरू से ही तेज तर्रार रहा है. स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल से 10वीं की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों से पास की प्राप्त.

वह इंजीनियर बनना चाहता है. तीन भाई बहनों में सबसे छोटा रौशन की सफलता पर परिजनों में हर्ष का माहौल है. वहीं विद्यालय के निदेशक पी सोलोमन तथा उप निदेशक अन्ना सोलोमन ने भी उन्हें बधाई दी है.

5 आरएम ने गठित की जांच टीम

मामला : स्टेट बैंक,बलबड्डा के केसीसी स्वीकृति का
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा स्टेट बैंक शाखा द्वारा घोरीकित्ता गांव के 16 किसानों को केसीसी देने मामले में बैंक ने सोमवार से कार्रवाई शुरू कर दी है. बैंक ने इस मामले में जुड़ कर्मियों का स्थानांतरण करते हुए एक जांच टीम गठित की है.

ऋण स्वीकृत कर घर पर राशि पहुंचाने संबंधी मामले पर बैंक के पदाधिकारी संवेदनशील है.समाचार प्रकाशन के बाद रिजनल मैनेजर हिमांशु शेखर ने कहा कि जांच टीम गठित की गयी है. इसमें बैंक के पदाधिकारी शामिल है. टीम बैंक के आवश्यक कागजात आदि की जांच करेंगी.

प्रबंधक व कैशियर का स्थानांतरण

बलबड्डा स्टेट बैंक के नव पदस्थापित मैनेजर अमरेंद्र कुमार राजू ने बताया कि रिजनल ऑफिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केसीसी की स्वीकृति देने वाले बैंक प्रबंधक नसीब लाल मंडल का स्थानांतरण कर दिया है. उन्हें बरमसिया शाखा में भेज दिया गया है. वहीं कैशियर संजीव कुमार स्टेट बैंक मेहरमा स्थानांतरण कर दिया गया है.

श्री राजू ने बताया कि बीडीओ द्वारा केसीसी के तमाम रिकार्ड की मांग की गयी है. जबतक रिजनल ऑफिस से निर्देश नहीं मिलता है तबतक रिकार्ड देना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि वे केवल स्वीकृत लोगों की सूची ही दे पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें