बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के हेवी ब्लास्टिंग से सोमवार को लोहंडिया बस्ती में शंकर गुप्ता का घर क्षतिग्रस्त हो गया. लोहंडिया साइड में कंपनी द्वारा हेवी ब्लास्टिंग कर कोयला उत्खनन किया जा रहा है.
सोमवार को हेवी ब्लास्टिंग से श्री गुप्ता के घर का दो कमरा व बरामदा की छत का मलबा गिर गया. इसमें गुप्ता की पत्नी चंद्रकला देवी जख्मी हो गयी. पंकज गुप्ता ने कहा कि ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है.
प्रबंधन को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसीएल के पदाधिकारी एमके राव ने कहा कि घर की क्षति का मुआवजा सीधे लाभुक के खाते में देने की प्रक्रिया की जा रही है. हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाई जा रही है.