गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिनाढाव के कजरादह गांव में जमीन विवाद में दोनों ओर से गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. थाना में दोनों ओर से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मो सिद्धिक मियां एवं सबरू मियां ने अलग-अलग ढंग से मारपीट व देशी पिस्तौल से गोली चलाने की प्राथमिकी दर्ज की है. 12 कट्ठा छह धूर जमीन विवाद का मामला बताया जाता है.
मो सिद्धिक मियां ने प्राथमिकी दर्ज कर बताया है कि गांव में धान की खेती के लिये ट्रैक्टर से जमीन जोतने गये थे. इस बीच आरोपी सबरू मियां, योफिल मियां, झुपर मियां एवं मजबुल मियां ने खेत जोतने का विरोध किया. मामला बढ़ने पर आरोपियों ने सबसे पहले डंडे से प्रहार कर घायल किया व देशी पिस्तौल से फायरिंग की. जिससे डर कर ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हालांकि दूसरी ओर सबरू मियां ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.