10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस चूल्हे की आग से महिला झुलसी, गंभीर

गोड्डा : पोड़ैयाहाट के दांड़े गांव में गुरुवार को गैस चूल्हा से झुलस कर 32 वर्षीय महिला ललित देवी पति रोशन रविदास बुरी तरह घायल हो गयी. महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के शरीर का अधिकांश भाग जल गया है. जिस समय घटना हुई, घर में कोई नहीं था. पीड़िता […]

गोड्डा : पोड़ैयाहाट के दांड़े गांव में गुरुवार को गैस चूल्हा से झुलस कर 32 वर्षीय महिला ललित देवी पति रोशन रविदास बुरी तरह घायल हो गयी. महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के शरीर का अधिकांश भाग जल गया है. जिस समय घटना हुई, घर में कोई नहीं था. पीड़िता ने ही बताया कि खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा जलाने का प्रयास किया, आग लग गयी. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बाहर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सिलिंडर लीक रहने ls हादसा हुआ है.

लगातार हो रही घटना
जिले में इन दिनों लगातार गैस चूल्हा से जलने व सिलिंडर फटने का मामला आ रहा है. हाल के दिनों में सुंदरपहाड़ी प्रखंड के धमनी में सिलिंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं गोड्डा के भागलपुर रोड में भी एक दुकान में सिलिंडर फटने से एक की जान जा चुकी है. इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र के नहर चौक पर भी खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में आग लग गयी. बाद में सिलिंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया.
जागरुकता की कमी : जानकारी के अनुसार लोगों में गैस चूल्हा इस्तेमाल करने में जागरुकता की कमी है. साथ ही सुरक्षा मापदंडों का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. लोगों ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत जिले में गैस चूल्हा बांटा जा रहा है. जिला प्रशासन केवल एमआइएस पर ध्यान दे रहा है. सुरक्षा मापदंड पर नहीं.
अगर गैस लीक हो जाये तो
हवा आने के लिए घर के सभी दरवाजे व खिड़कियां खोल दें
अगरबत्ती, मोमबत्ती व लैंप आदि को बंद कर दें
रेगुलेटर का नाेब निकाल कर सिलिंडर को सुरक्षा कैप से बंद कर दें
गैस लीक के समय किसी भी इलेक्ट्रॉनिक स्विच का इस्तेमाल न करें
जितना जल्दी हो सके अपने वितरक या आपातकालीन सेवा को फोन करें
बरतें सावधानी
नया सिलिंडर लेने पर कंपनी की सील व सुरक्षा कैप को अच्छी तरह जांच कर लें
समय-समय पर अपने गैस उपकरणों व पाइप की जांच और सर्विसिंग कराते रहें
हर दो साल में गैस पाइप बदलें और हमेशा कंपनी की ही पाइप का इस्तेमाल करें
सिलिंडर खाली होने पर उसका सुरक्षा कैप लगाकर किसी हवादार स्थान पर रखें
गैस का इस्तेमाल न करने व रात को सोने से पहले रेगुलेटर नोब बंद कर दें
सिलिंडर को हमेशा सीधा रखें व चूल्हे को सिलिंडर से ऊंचे प्लेटफाॅर्म पर रखें
कहते हैं जिला आपूर्ति पदाधिकारी
लाभुकों को एलपीजी इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी जाती है. बावजूद सिलिंडर फटने व गैस चूल्हा से झुलसने की घटना बढ़ी है. कार्यशाला आयोजित कर लाभुकों को गैस चूल्हा को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने की जानकारी दी जायेगी.
विवेक सुमन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें