ठाकुरगंगटी : थाना क्षेत्र के असली अमडांड गांव की महिला ने थाना में आवेदन देकर दुर्व्यवहार करने की शिकायत की है. महिला ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की सुबह वह जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोली तो गांव के ही राजकुमार भगत ने आठ दस आदमी के साथ उसके घर के दरवाजे के सामने ही अपने घर का नया दरवाजा खोल रहा था.
मना करने पर भी आरोपित नहीं माने. महिला का कहना है कि उसके पति घर में नहीं हैं, जब वह आयेंगे तो बातचीत कर दरवाजा खोलना. लेकिन आरोपित ने महिला की एक नहीं सुनी और उसके साथ हाथापाई करते हुए उसे जमीन पर पटक दिया. साथ ही धमकी भी दी कि मुंह बंद रखो, नहीं तो तुम्हारा वह हाल होगा कि मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेगी. साथ ही पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी दी. थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन दिया गया है. दोनों के बीच जमीन संबंधी विवाद है. मामले की छानबीन की जा रही है.