गोड्डा : नए टाउन हॉल में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ प्रवीण राम ने की. पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों का कार्यशाला में महागामा, मेहरमा, ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर के पंचायत प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य संबंधी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के गठन पर बल
सीएस डॉ राम ने कहा कि राज्य में पंचायती राज संस्थानों के गठन के पश्चात प्रत्येक गांव में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति के गठन की प्रक्रिया की जा रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों तक स्वास्थ्य संबंधी सलाह पहुंचायी जा सकेगी.
इसके अलावा उन्होंने किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, सभी टीकाकरण, ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस, चल चिकित्सा वाहन, कुपोषण उपचार केंद्र, असाध्य रोग, परिवार कल्याण आदि कार्यक्रमों की जानकारी दिया.
वैक्टर जनित रोग जागरूकता से होगी कम
डीएमओ डॉ रामजी भगत ने वैक्टर जनित रोग से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी. श्री भगत ने कहा कि मलेरिया तेज बुखार वाली बीमारी है तथा संक्रमित मादा एनोफिल मच्छर के काटने से फैलता है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच व उपचार मुफ्त होता है. इसके अलावा कालाजार, डेंगू, फायलेरिया, चिकुनगुनिया रोग के लक्षण की जानकारी दी.
ग्रामीणों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
एसीएमओ ऋषिदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे यह हम सभी का दायित्व है. कई ऐसे कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसका उद्देश्य ग्रामीणों तक सीधे लाभ पहुंचाना है.
स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है. इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज कुमार यादव, सुबोध चौधरी, रंधीर प्रसाद, तरुण कुमार तिवारी, धनंजय तिवारी, प्रेम झा, सुनील कुमार, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.