अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर सांसद डॉ निशिकांत ने दिया तोहफा
गोड्डा: अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने गोड्डावासियों को तोहफा दिया. शनिवार को प्रखंड के सिकटिया गांव के पास नौ करोड़ से बननेवाले नर्सिंग स्कूल का शिलान्यास किया. सांसद के साथ डीसी किरण कुमारी पासी, एसडीओ नमन प्रियेश लकड़ा, सीएस डॉ बनदेवी झा मौजूद थे.
सांसद श्री दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस योजना की स्वीकृति दी गयी है. गोड्डा में एएनएम काॅलेज की स्वीकृति पूर्व में ही मिल गयी थी. स्थान चिह्नित नहीं किये जाने की वजह से काम रुका था. उन्होंने कहा कि सिकटिया अब पूरी तरह से शिक्षा का हब बन जायेगा. पहले से पुरुष व महिला आइटीआइ, पॉलिटेक्निक के साथ-साथ अब नर्सिंग स्कूल भी खुल गया.
सांसद श्री दुबे ने चुटकी लेते हुए गोड्डा की राजनीतिक परिदृश्य पर कहा कि यहां सांसद व विधायक के साथ अधिकारी काम कर लें, तो उन्हें देश के किसी भी स्थान में काम करने में परेशानी नहीं होगी. कहा कि मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण पथरगामा में होना था. लेकिन उस वक्त की सरकार इसे सुंदरपहाड़ी ले गयी.
आज करोड़ों के भवन में भेंड, बकरी रह रहे हैं. सांसद ने कहा कि भवन निर्माण का काम छह माह में पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने डीसी से कहा कि टाइम इन के साथ सरकार से प्रशिक्षण की स्वीकृति लेकर किसी सरकारी भवन में अस्थायी तौर पर इस शैक्षणिक सत्र में ही पढ़ाई शुरू करा दी जाये.