27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 की तैयारी में जुट जायें

गोड्डा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कार्यकर्ताओं से कहा गोड्डा : देर शाम सोमवार को झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी गोड्डा पहुंचे. साहेबगंज से लौटने के क्रम में श्री मरांडी गोड्डा में रुके थे. विधायक के आवास पर श्री मरांडी उस समय पहुंचे जब वहां पूर्व से पार्टी की बैठक चल रही थी. श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं […]

गोड्डा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कार्यकर्ताओं से कहा

गोड्डा : देर शाम सोमवार को झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी गोड्डा पहुंचे. साहेबगंज से लौटने के क्रम में श्री मरांडी गोड्डा में रुके थे. विधायक के आवास पर श्री मरांडी उस समय पहुंचे जब वहां पूर्व से पार्टी की बैठक चल रही थी. श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिये. बाबूलाल पूर्व विधायक मनोहर टेकरीवाल के आवास पर भी गये और वहां उनके शोकाकुल परिजनों से भी मिले. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को आने वाले 2019 के चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा. कहा कि अभी से ही कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों पर अपनी पकड़ बनायें. क्षेत्र को मजबूत करें बूथों को दुरुस्त करें. भाजपा सरकार से राज्य की जनता ऊब चुकी है.
यह विशुद्ध रूप से पूंजीपतियों की ही पार्टी है. इस सरकार में गरीबों का भला नहीं है. आदिवासी तो और भी असुरक्षित है. भाजपा केवल आदिवासियों व मूलवासियों को ही विस्थापित करने में लगे हैं. सत्ता पर काबिज नेता भी नौकरशाहों की भाषा बोलने में लगे हैं. राज्य में कुछ भी ठीक नहीं है. आंदोलन करने पर उल्टे जेल में ठूंसा जाता है. इसका जवाब आने वाले 2019 के चुनाव में ही दिया जा सकता है. इसके लिये जेवीएम को और भी जिम्मेवारी से लड़ने को कहा. बताया कि सरकार यह चाहती है कि विपक्षी पार्टियों को रौंद दिया जाय. लेकिन विपक्ष पूरे ताकत से चुनाव में खड़ा रहेगा तथा वैलेट से सरकार को जवाब देगा. इस दौरान पोड़ैयाहाट विधायक के साथ-साथ, जिप सदस्य फुलकुमारी, वेणु चौबे सहित गोड्डा व पोड़ैयाहाट के जेवीएम नेता व कार्यकर्ता थे.
दिवंगत पूर्व विधायक मनोहर टेकरीवाल के परिजनों से भी मिले
बैठक के तुरंत बाद श्री मरांडी दिवंगत मनोहर टेकरीवाल के परिजनों से भी मिले. आवास पर अमर टेकरीवाल, संजीव टेकरीवाल सहित अन्य परिजन मौजूद थे. परिजनों का ढाढस बांधा. भेंट मुलाकात के बाद मरांडी सीधे निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें