गोड्डा : नगर पंचायत की सात दुकानों को शनिवार को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई स्वयं नगर पंचायत विभाग ने ही की है. वर्षों से नगर पंचायत को बकाया राशि नहीं दिये जाने पर यह कार्रवाई की गयी है. नगर पंचायत के ओर से शहर के कारगिल चौक, बस स्टैंड परिसर आदि स्थानों पर नगर पंचायत ने कार्रवाई की है. जिन दुकानों को विभाग ने सील किया है उन दुकानों के संचालक कार्रवाई की डर से भाग गये थे. दुकान का ताला तोड़कर विभाग का ताला जड़ा गया है.
विभाग की ओर से बताया गया कि दुकानदारों पर एक लाख से 70 हजार रुपये की राशि इन दुकानों पर बकाया थी. वर्षों से इनके द्वारा नगर पंचायत को किसी प्रकार का टैक्स नहीं दिया गया. हालांकि इन दुकानों को लोक अदालत आदि के माध्यम से नोटिस भेजे जाने का काम किया गया था. बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिये जाने पर ही कार्रवाई की गयी.