27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिटिया का घर बसाने की हुई नेक पहल, अगले वर्ष होगी शादी

गोड्डा नगर : महिला थाना कोषांग में आदिवासी बिटिया के घर बसाने की नेक पहल की गयी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के ताला टुडू एवं सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के काल्हाजोर गांव की अनिता किस्कू को प्रेम होने के बाद एक बच्चा हुआ. बिन बिहायी मां के तौर पर अनिता किस्कू रहने लगी. […]

गोड्डा नगर : महिला थाना कोषांग में आदिवासी बिटिया के घर बसाने की नेक पहल की गयी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के ताला टुडू एवं सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के काल्हाजोर गांव की अनिता किस्कू को प्रेम होने के बाद एक बच्चा हुआ. बिन बिहायी मां के तौर पर अनिता किस्कू रहने लगी. किंतु सामाजिक तौर पर लेन- देने की बात नहीं हुई. बीच में मामूली सी बात पर दोनों पक्षों में मतभेद हो गया. इसके बाद लड़की पक्ष की ओर से महिला थाना कोषांग में आवेदन दिया गया.

पिछले कई दिनों से कोषांग में मामला चलने के उपरांत रविवार को आदिवासी समाज के समाज सेवी ईश्वर हेंब्रम, जो सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ कोषांग के महत्वपूर्ण सदस्य भी हैं. श्री हेम्ब्रम ने मामले में पहल करते हुए श्यामपुरी व बड़ा काल्हाजोर के मांझी हड़ाम से मामले में तकरीबन पौने घंटे तक आदिवासी भाषा में वादों को सुलझाते हुए दोनों का घर बसाने का निर्णय लिया. ईश्वर हेंब्रम ने बताया कि दोनों पक्षों के समक्ष बापला (शादी) के प्रक्रिया को पुरा करा कर आदिवासी बिटिया का घर बसाने का काम किया गया है.

बताया कि लव अफेयर होने के बाद दोनों पति- पत्नी की तरह जीवन व्यतीत कर रहे थे. किंतु सामाजिक तौर पर आदिवासी रिति रिवाज के तहत शादी नहीं हुई थी. लड़की पक्ष को 105 रुपया बतौर छेका देकर तथा लड़का पक्ष को पांच रुपया जिसकी वैल्यू दो खस्सी के समान है, देकर विदा किया गया. इसके बाद मांझी हड़ाम की सहमति से आदिवासी रिति- रिवाज के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच लेन देने संपन्न कराते हुए वर्ष 2018 के मार्च माह में विधिवत श्यामपुर गांव में शादी कराने का निर्देश दिया गया. इसके बाद दोनों पक्ष शादी से किसी भी सूरत में इंकार नहीं कर सकता है. आदिवासी परंपरा के तहत दिये गये तय समय में रिति रिजाव के अनुसार अनिता व ताला की शादी होगी. इस दौरान महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकट्टा, सदस्य मुजीव आलम, डॉ कैयूम अंसारी, मो सज्जाद, मो जियाउद्दीन, एएसआइ एसएम सोय, उषा कुमारी आदि थे.

2018 मार्च में आदिवासी रीति रिवाज से होगी अनिता व ताला की शादी
” महिला थाना कोषांग में आवेदन दिये जाने के बाद शादी के लिए पहल की गयी है. आदिवासी समाज सेवी सह कोषांग के सदस्य ईश्वर हेंब्रम द्वारा दोनों पक्ष के वादों का निबटारा कर आदिवासी सामाजिक तौर- तरीके व रिति रिवाज के अनुसार अनिता किस्कू व ताला टुडू के शादी की तिथि तय की गयी है.”
– मोनालिसा केरकट्टा, थाना प्रभारी, महिला थाना गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें