महगामा : महगामा के समरी में फिर डायरिया ने पैर पसारा है. डायरिया इस गांव में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फिर गांव के लोग डायरिया की चपेट में हैं. इससे गांव के कुल छह लोग अाक्रांत हैं. संक्रमित लोगों का इलाज महगामा के रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. तीन की हालत गंभीर है. गोड्डा सदर अस्पताल तीनों को रेफर किया गया है.
वहीं तीन का इलाज महगामा में ही चल रहा है. इस बाबत फिर डायरिया प्रभावित गांव का दौरान चिकित्सक डाॅ नुरूल हक ने किया. चिकित्सक पहुंच कर गांव में फिर से कई लोगों का इलाज किया. दस्त व उल्टी रुकने की दवा दी. ओआरएस का घोल भी पिलाया. साफ पानी पीने को कहा. अधिकांश पीड़ित बच्चे हैं. मो अहमद, जिया तारा, अबु तालिब आदि है. जिनकी हालत खराब है. वहीं मोजिबुल्लाह अंसारी, मो नुमान अंसारी का इलाज महगामा में हो रहा है.