महागामा : महगामा प्रखंड क्षेत्र में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. प्रखंड के समरी गांव के मसजिद टोला एवं यादव टोला में तीन दिनों से डायरिया कहर बरपा रहा है. रविवार देर रात डायरिया पीड़ित एक साल की बच्ची साबरीन खातुन की मौत डायरिया से हो गयी. जबकि मो शहनबाज 10 वर्ष, आफरीन खातुन 05 वर्ष, सहेलियां खातुन 07 वर्ष, सीतारा बेगम 26 वर्ष, नदीम आलम 12 वर्ष, मसूद आलम 16 वर्ष, मरियम खातुन 25 वर्ष, जमशेद आलम 05 वर्ष, तबरेज आलम 02 वर्ष, मो सलीम 50 वर्ष सहित कुल 13 लोग डायरिया की चपेट में है.
Advertisement
महगामा में डायरिया से एक बच्ची की मौत
महागामा : महगामा प्रखंड क्षेत्र में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. प्रखंड के समरी गांव के मसजिद टोला एवं यादव टोला में तीन दिनों से डायरिया कहर बरपा रहा है. रविवार देर रात डायरिया पीड़ित एक साल की बच्ची साबरीन खातुन की मौत डायरिया से हो गयी. जबकि मो शहनबाज 10 वर्ष, […]
तीन दिनों से गांव में फैला है डायरिया
पीड़ितों ने बताया कि तीन दिनों से गांव में डायरिया फैला हुआ है. इसके बावजूद भी महागामा रेफरल अस्पताल प्रभारी ने ध्यान नहीं दिया. गांव में समय रहते अगर मेडिकल टीम भेज दिया जाता तो शायद बच्ची की मौत नहीं होती.
मुखिया की बातों को चिकित्सा प्रभारी ने नहीं सूना
इस मामले को लेकर समरी पंचायत के मुखिया मो सज्जाद द्वारा कई बार चिकित्सा प्रभारी को कहा गया. लेकिन मुखिया की बातों को उन्हाेंने अनसुनी कर दिया. दो दिन के बाद स्वास्थ्य टीम को गांव में भेजा गया है. तब तक एक बच्चे की मौत हो चुकी है. मुखिया ने कहा कि केवल चिकित्सा प्रभारी आश्वासन देते रहे. मेडिकल टीम गांव में दो दिन के बाद भेजा गया.
” डायरिया से एक बच्ची की मौत हुई है. सूचना मिली है. जैसे ही सूचना मिली गांव में मेडिकल टीम भेजी गयी है. गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. डायरिया से पीड़ित रोगियों को पानी चढ़ाया जा रहा है. जब तक रोगी ठीक नहीं हो जाता है, मेडिकल टीम गांव में रहेगी. स्थिति नियंत्रण में है.”
-डॉ जेपी भगत, चिकित्सा प्रभारी महागामा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement