गोड्डा : गोड्डा वन प्रक्षेत्र कार्यालय में नवनियुक्त वनरक्षियों को ट्रेनिंग दी गयी. सहायक वन संरक्षक अनिल कुमार ने नये वनरक्षियों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के माध्यम से वनरक्षियों को श्री कुमार ने वनरोपण से लेकर संरक्षण तक का पाठ पढ़ाया. श्री कुमार ने वनों के संरक्षण को लेकर बनायी गयी वन्य समितियों पर भी विस्तार से चर्चा की.
साथ ही आने वाली समस्याओं से अवगत कराया. बताया कि वन्य समितियां महत्वपूर्ण कड़ी है. इसके गठन के तरीके आदि पर भी चर्चा की गयी. बताया कि वन्य समितियां वन संरक्षण के दिशा में काम कर रहे हैं. इसके पूर्व भी नवनियुक्त वनरक्षियों को वनों में अलग-अलग प्रकार से कार्यप्रणालियों पर चर्चा की गयी. अलग-अलग चरणों में नये वनरक्षियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. लोगों के बीच वन लगाने के जागरूकता के प्रति साक्षर किया जा रहा है. श्री कुमार ने बताया कि अलग-अलग चरणों में ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि सभी जानकारी से पूर्ण हो सके.