सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं विद्युत कर्मी
Advertisement
हड़ताल पर गये विद्युत कर्मी, आउटसोर्सिंग से हो रहा बिजली विभाग का काम
सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं विद्युत कर्मी गोड्डा : सरकारी विद्युत कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. झारखंड विद्युतकर्मी संयुक्त मोरचा के आह्वान पर कर्मी हड़ताल पर गये हैं. कुल सात सूत्री मांगों को लेकर कर्मियों ने विद्युत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. सबसे […]
गोड्डा : सरकारी विद्युत कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. झारखंड विद्युतकर्मी संयुक्त मोरचा के आह्वान पर कर्मी हड़ताल पर गये हैं. कुल सात सूत्री मांगों को लेकर कर्मियों ने विद्युत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. सबसे पहले कर्मियों द्वारा सामूहिक स्थानांतरण के आदेश को रद्द करने, चतुर्थ श्रेणी के कर्मी को तृतीय श्रेणी में नियुक्त करने, पूर्व में हुए समझौते को लागू करने, पेंशनधारियों को सातवां वेतन का लाभ देने, कौशल विकास योजना के तहत मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण छात्रों को तृतीय श्रेणी में नियुक्त किये जाने की मांग आंदोलित कर्मचारियों ने प्रमुखता से रखा है.
वहीं डिप्लोमाधारियों को कनीय व सहायक विद्युत अभियंता में प्रोन्नत किये जाने की मांग को भी कर्मियों ने रखा है. कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. किसी प्रकार का काम नहीं होगा. मौके पर सूर्यानंद ठाकुर, अरविंद कुमार हाजरा, सुजीत कुमार भगत, विरजे लाल विश्वकर्मा, भुदेव यादव, संजीव सिंह, संजय मंडल, सुनील हेंब्रम आदि थे.
ऊर्जा मित्रों ने भी काम करने से किया इनकार
वहीं ऊर्जा मित्रों ने भी काम करने से इनकार कर दिया है. ऊर्जा मित्रों द्वारा कमीशन में किये गये कटौती से नाराज होकर काम करने से इनकार किया है. ऊर्जा मित्रों ने बताया कि पहले प्रति बीलिंग 6.25 रुपये का कमीशन दिये जाने का आश्वासन दिया गया था. पूरे जिले में 71 ऊर्जा मित्र काम कर रहे हैं. अब 4.30 रुपये प्रति बीलिंग कमीशन दिये जाने की जानकारी दे रहे हैं. इसको लेकर ही ऊर्जा मित्रों में नाराजगी है. कर्मियों ने बताया कि डिजीट्रॉनिक्स कंपनी द्वारा डोर टू डोर जाकर बिलों को वसूलने का काम किया जा रहा है. लेकिन कंपनी की ओर से जारी नये फरमान से अाक्रोश है. बताया कि यदि आज इस मामले का निबटारा नहीं होता है. ऊर्जा मित्र काम करना छोड़ देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement