17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रत्नेश्वरधाम में 20 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

आस्था. सावन की चौथी सोमवारी को भी भक्तों में दिखा आस्था व उल्लास का माहौल, शिवालयों में उमड़ी भीड़ जिले के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही जलार्पण करने भक्तों का तांता लगा रहा. शिवपुर स्थित रत्नेश्वर धाम में 300 कांवरियों ने जलार्पण किया. अडाणी सेवा शिविर में सभी कांविरयों की सेवा की गयी. बोल […]

आस्था. सावन की चौथी सोमवारी को भी भक्तों में दिखा आस्था व उल्लास का माहौल, शिवालयों में उमड़ी भीड़
जिले के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही जलार्पण करने भक्तों का तांता लगा रहा. शिवपुर स्थित रत्नेश्वर धाम में 300 कांवरियों ने जलार्पण किया. अडाणी सेवा शिविर में सभी कांविरयों की सेवा की गयी. बोल बम के बज रहे गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा. देर रात तक भजन संध्या का भी आयोजन विभिन्न शिवालयों में किया गया.
गोड्डा : सावन की चौथे सोमवार पर जिले के सभी शिवालयों में हजारों भक्तों ने पूजा अर्चना की. गोड्डा रत्नेश्वर नाथ मंदिर, पोड़ैयाहाट के बाबा सिंहेश्वर नाथ, कष्टहरनी नाथ , गुड़मेश्वर नाथ, पथरगामा के बाबा धनेश्वर नाथ, महगामा के ऊर्जानगर मंदिर, लहठी मंदिर, महादेव बथान के पशुपति नाथ, बोआरीजोर तथा मेहरमा आदि में बाबा की पूजा की गयी. रविवार को बरारी से जल लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवपुर स्थित रत्नेश्वरधाम में पहुंच गये थे.
बाबा रत्नेश्वर धाम मंदिर में दिन भर स्थानीय भक्तों के अलावा कांवरियों ने जलाभिषेक किया. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर का पट सुबह चार बजे ही खोल दिया गया था. रत्नेश्वरधाम में तकरीबन 20 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया. हरवाना प्रतिनिधि के अनुसार शिव मंदिर में करीब एक हजार से भी ज्यादा कांवरियों ने बाबा मंदिर में जल चढ़ाया. कहलगांव से जल लेकर आये कांवरियों ने सोमवार को पूजा-अर्चना की. बोआरीजोर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के डुमरिया नाथ मंदिर में कांवर लेकर आये कावरियां तथा शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया.
भागलपुर के बरारी घाट से गंगा जल लाकर भक्तों ने किया बाबा का जलाभिषेक, शिव महिमा के बज रहे थे गीत, माहौल भक्तिमय
सिकटिया स्थित अडाणी सेवा शिविर में कांवरियों की हुई सेवा
स्थानीय भागलपुर-गोड्डा मुख्य मार्ग सिकटिया के पास चौथे सोमवार को लेकर बड़ी संख्या में सेवा बम द्वारा भक्तों की सेवा की गयी. अडाणी फाउंडेशन एवं ग्रामीण संघर्ष मोरचा की ओर से लगाये गये कैंप के माध्यम से करीब 400 कांवरियों को को ठंढा पानी, गरम पानी, सिकंजी, दवा मलहम आदि की व्यवस्था की गयी थी. दौरान मारवाड़ी युवा मंच की ओर से भी कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे. कार्यक्रम में ममता कुमारी, प्रशांत कुमार के अलावा ग्रामीण संघर्ष मोरचा अध्यक्ष नारायण मंडल,
सचिव तेजनारायण साह, सुबोध सिंह, कृष्णा कालानी, सत्य नारायण, अभिमंन्यु आनंद, सिद्धार्थ रंगनाथ, आनंद कुमार, दिनेश मिश्रा, मिहिर झा, अंतरिक्ष त्रिपाठी, शशांक , शैलेंद्र राजु, तथा स्थानीय लोगों में समीर झा, नितेश झा, अमित झा, निक्कु यादव, अशोक चौधरी, शेखर मंडल, हेमंत यादव, उत्तम कुमार आदि मौजूद थे.
धनेश्वरनाथ मंदिर में भी जुटे भक्त
पथरगामा में भी बाबा धनेश्वर नाथमंदिर में चौथे सोमवारी पर बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा पर जलाभिषेक किया. महादेव कित्ता के बाबा पशुपतिनाथ, लहेठी शिवमंदिर, मेहरमा के शिवमंदिर तथा महगामा के उर्जानगर स्थित शिवमंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा पर जलाभिषेक किया. पोड़ैयाहाट प्रखंड के बाबा कष्टहरनीनाथ, बाबा सिहेंश्वर नाथ तथा गुड़मेश्वर नाथ मंदिर में भी सैकड़ों भक्तों ने पहुंच कर पूजा अर्चना की. बाबा की पूजा दिन भर होती रही. शिवालयों को सजाया संवारा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें