िनरीक्षण . परियोजना निदेशक ने प्लस टू विद्यालय का किया भ्रमण, बायोमीट्रिक सिस्टम दुरुस्त कराने का निर्देश, बच्चों ने कहा
Advertisement
सर कैसे पढ़े, कई विषय के नहीं हैं शिक्षक
िनरीक्षण . परियोजना निदेशक ने प्लस टू विद्यालय का किया भ्रमण, बायोमीट्रिक सिस्टम दुरुस्त कराने का निर्देश, बच्चों ने कहा शिक्षा सचिव विद्यालयों का निरीक्षण कर वस्तुस्थित हुईं. उम्मीद है कि उनके दौरे से विद्यालयों की जो समस्याएं हैं वह दूर होगी. गोड्डा : शिक्षा सचिव अराधना पटनायक के निर्देश पर पहुंची परियोजना टीम दूसरे […]
शिक्षा सचिव विद्यालयों का निरीक्षण कर वस्तुस्थित हुईं. उम्मीद है कि उनके दौरे से विद्यालयों की जो समस्याएं हैं वह दूर होगी.
गोड्डा : शिक्षा सचिव अराधना पटनायक के निर्देश पर पहुंची परियोजना टीम दूसरे दिन भी विद्यालयों की व्यवस्था की जांच की. टीम लीडर ए मैथ्यू के अगुआई में टीम ने जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू विद्यालय में भ्रमण कर शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली है.
करीब डेढ़ घंटे तक वर्ग कक्ष में बच्चों से बातचीत किया. बच्चों ने निदेशक से कहा कि इतिहास, बॉयोलॉजी, अंगरेजी, उर्दू, हिंदी के शिक्षक नहीं होने की बात कह कर शिक्षक दिये जाने की मांग की. मौके पर ही निदेशक ने डीइओ मोहनचांद मुकीम से कहा कि शिक्षकों की समस्या का समाधान करने में रिटायर शिक्षक, युवा शिक्षकों की व्यवस्था कर बच्चों को शिक्षित करने का निर्देश दिया. प्लस टू विद्यालय के एक एक बातों की जानकारी ली. सभी बातों को गंभीरता से लिया.
बायोमीट्रिक सिस्टम चालू नहीं रहने से कारण पूछा तो बताया गया कि एनआइसी के दीपक कुमार को करीब एक सप्ताह से सिस्टम दुरुस्त करने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन वे ठीक नहीं कर रहे हैं. निदेशक के निर्देश पर मौके पर से ही डीएसइ ने दूरभाष पर दीपक कुमार को बायोमीट्रिक सिस्टम ठीक करने का निर्देश दिया. प्रभारी प्राचार्य डॉ मिश्र ने निदेशक के समक्ष विद्यालय में कांफ्रेंसिंग हॉल नहीं होने की जानकारी दी. मौके पर डीइओ श्री मुकीम,
डीएसइ अशोक कुमार झा सहित शिक्षक कर्मी आदि उपस्थित थे. निदेशक शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी निरीक्षण को गये. जमुआ उत्क्रमित उच्च विद्यालय का भी निदेशक ने निरीक्षण किया. मध्याह्न भोजन को देखा, चखा और बच्चाें को खाने के लिए दिया. इसके अलावा स्कूलों में निदेशक ने बच्चों के आधार सिडिंग कार्य, बैंक खाता आदि की भी जांच पड़ताल की है.
पथरगामा प्रतिनिधि के अनुसार निदेशक ए मैथ्यू पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय भी पहुंचे. काफी देर तक छात्राओं से बातचीत की. निदेशक ने 12वीं कक्षा का चाइल्ड प्रोफाइल तैयार करने की बात कही. शिक्षक की संख्या की जानकारी मांगी. छात्रों की संख्या को देखते हुए नये टॉयलेट निर्माण कराने का निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक छात्राओं का हेल्थ चेकअप करवाने, आधार सीडिंग कार्य व बैंक खाता खुलवाने पर जोर दिया. कहा कि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा कार्य क्यों नहीं कर रहा है.जल्द ही सीसीटीवी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर डीइओ मोहन चांद मुकीम, डीएसइ अशोक कुमार झा, वार्डन दर्शना पांडेय, शिक्षिका निलीमा कुमारी आदि थे.
कंप्यूटर कक्ष देख कर खुश हुए निदेशक : प्लस टू विद्यालय में कंप्यूटर कक्ष की विधि व्यवस्था व बच्चों के कंप्यूटर में फटाफट पढ़ाई देख कर निदेशक खुश हुए. मौके पर प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार मिश्र ने निदेशक को बताया कि आइटी, आइटीसी व मीडिया इंटरटेनमेंट की जानकारी बच्चों को दी जा रही है. विद्यालय के सभा कक्ष में उड़ान के तहत तरूण शिक्षा प्रशिक्षण का भी निदेशक ने निरीक्षण किया. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया.
शहर से गांव तक के स्कूलों का निदेशक कर रहे पड़ताल
मध्याह्न भोजन चखने के बाद बच्चों को दिया खाने
शिक्षा सचिव को विद्यालय की देंगे जांच रिपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement