19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फादर्स डे पर पुरुष आयोग के गठन पर जोर

सेव इंडियन फैमली परित्राण की ओर से कार्यक्रम का हुआ आयोजन पश्चिमी सभ्यता के कारण समाज में आयी विकृतियां : सुरजीत गोड्डा : स्थानीय अशोक स्तंभ परिसर में रविवार को फादर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. सेव इंडियन फैमली परित्राण फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत परिसर स्थित बाबू व शास्त्री की […]

सेव इंडियन फैमली परित्राण की ओर से कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पश्चिमी सभ्यता के कारण समाज में आयी विकृतियां : सुरजीत
गोड्डा : स्थानीय अशोक स्तंभ परिसर में रविवार को फादर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. सेव इंडियन फैमली परित्राण फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत परिसर स्थित बाबू व शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के सचिव सुरजीत झा ने कहा कि आज पश्चिमी सभ्यता के कारण समाज में बड़ी विकृतियां आ गयी है. पिता के प्रति जो सम्मान होना चाहिये उसका लगातार ह्रास हो रहा है. ऐसे में बेहतर समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. नकल की होड़ में आपसी प्यार व परिवार का स्वरूप ही बिगड़ रहा है. डॉन बास्को स्कूल के निदेशक अमित राय ने कहा कि आज के समय में परिवार के प्रति समर्पण के अभाव में छोटी- छोटी बातों पर परिवार में बडा दरार पड़ रहा है.
सरकार को चाहिये के ऐसे मामले में पुरुष आयोग का गठन करे. पुरुषों के अधिकार की रक्षा किया जाये. मंच के काउंसलर प्रदीप विद्यार्थी ने कहा कि आज मातृ देवो भव:, पितृ देवों भव: का संचार पूरी तरह से समाज में टूट रहा है. इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है. लोगों को इसके लिये सामाजिक स्तर पर जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया गया. मौके पर सौकत अली, दिवाकर प्रसाद, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, श्रवण कुमार, शशि भगत, निरंजन श्रीवास्तव, ज्योतिष झा, पुरुषार्थ कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें