10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोड़ैयाहाट में युवक की गला रेत कर हत्या

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट में युवक की गला रेत कर हत्या कर शव को सलैया रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया. गुरुवार को पोड़ैयाहाट थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया. मृतक मुरली साह (30) दांड़ै गांव का रहनेवाला था. मामले को लेकर मृतक मुरली प्रसाद साह के बड़े भाई भोला साह ने बताया […]

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट में युवक की गला रेत कर हत्या कर शव को सलैया रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया. गुरुवार को पोड़ैयाहाट थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया. मृतक मुरली साह (30) दांड़ै गांव का रहनेवाला था. मामले को लेकर मृतक मुरली प्रसाद साह के बड़े भाई भोला साह ने बताया कि उनका भाई मुरली दांड़ै गांव में ही रहता था. हंसडीहा के ज्वेलरी दुकान में काम करता था. वह हाल में ही सात दिनों से हंसडीहा आ-जा रहा था. बुधवार की देर रात जब नहीं लौटा तो परिजनों ने मृतक के मोबाईल पर फोन लगाया. फोन नहीं लगने पर खोजबीन भी की.

पोड़ैयाहाट में युवक की…
पता नहीं चलने पर मामले को सुबह के लिये छोड़ दिया. सुबह खोजबीन के क्रम में ही पुलिस ने घर पर आकर शव मिलने की जानकारी दी.
हत्या के कारणों का नहीं हो पाया खुलासा : रेलवे लाइन के किनारे से शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों को लाश मिलने की सूचना पुलिस से मिलते ही वे लोग सीधे सदर अस्पताल पहुंचे. हत्या के कारणों का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पायी है. न ही परिजनों को इस मामले की जानकारी है. लाश देख कर परिजन हतप्रभ है. बताया जाता है कि मृतक विवाहित था. दो बच्चे हैं.
सलैया रेलवे लाइन के पास पहले भी दो बार मिला था शव
सलैया रेलवे स्टेशन के पास पहले भी दो बार पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस को शव मिला है. लगातार इसी जगह से शव मिलने से लोग सकते में हैं. लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र क्राइम के लिए सेफजोन हो गया है.
अपराधी आसानी से मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम देते है. अप्रैल माह मेें इस प्रकार की घटना हुई थी. बौंसी थाना क्षेत्र के आदिवासी को पत्थर से कूच कर मारा गया था.
मामले को लेकर मृतक के परिजन के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों से आवश्यक पूछताछ की जायेगी. पुलिस को अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है.
-संजय सिंह, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाट
तसवीर:06
दांड़ै गांव का रहने वाला था मुरली
सलैया रेलवे लाइन के किनारे मिला शव
हंसडीहा के एक ज्लेवरी दुकान में करता था काम
बुधवार की रात हंसडीहा से घर नहीं लौटा, गुरुवार की सुबह मिली लाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें