प्रभात खबर आपके द्वार. केंदुआ के ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
Advertisement
गांव में न सड़क है ना ही पानी की सुविधा
प्रभात खबर आपके द्वार. केंदुआ के ग्रामीणों ने रखी समस्याएं सरकार इन दिनों गांवों के विकास को लेकर जोर दे रही है. परंतु सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. यहीं हाल बोआरीजोर प्रखंड के केंदुआ गांव का है. बोआरीजोर : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के […]
सरकार इन दिनों गांवों के विकास को लेकर जोर दे रही है. परंतु सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. यहीं हाल बोआरीजोर प्रखंड के केंदुआ गांव का है.
बोआरीजोर : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर की टीम केंदुआ गांव पहुंची. यहां के ग्रामीण प्रभात खबर के बैनर तले जाम हुए और गांव की समस्याओं को रखी. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन जल पंचायत का आयोजन कर पानी की समस्या को दूर करना चाहती हो लेकिन केंदुआ गांव की 5000 की आबादी दो चापानल पर निर्भर है. गांव आने के लिये सड़क नहीं है. वहीं पानी की निकासी के लिये नाला भी नहीं बना है. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.
एक भी शौचालय नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ निर्मल भारत अभियान की रोशनी गांव तक नहीं पहुंच पायी है. 500 परिवार वाले इस गांव में एक भी शौचालय नहीं बन पाया है. जिस कारण लोग खुले में जाने को विवश है.
5000 की आबादी दो चापानल पर निर्भर
गांव में पानी के लिए हाहाकार
ग्रामीणों ने बताया अल्पसंख्यक बहुल्य गांव केंदुआ में मूलभूत सुविधा नहीं है. 500 घरों में करीब पांच हजार की आबादी है. वोटरों की संख्या 1500 है. ग्रामीण पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. मात्र दो चापानल है. पेयजल कूप करीब तीन माह पहले ही सूख चुके हैं. महिला दूर दराज जाकर पानी लाने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या गांव में सड़क व नाला की है. गांव सड़क विहिन है. नाला नहीं रहने के कारण गंदे पानी का बहाव गांव की सड़क पर होता है. दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement