10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल के बाहर इलाज के लिए तड़पता रहा जख्मी

बिरनी : बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे 50 वर्षीय आनंद राणा इलाज के अभाव में जमीन पर तड़पता रहा. उस समय अस्पताल बंद था. जख्मी की पत्नी मनु देवी अपने पति का इलाज के लिए चिकित्सक व अन्य कर्मियों के सरकारी आवास पर जाकरर गुहार […]

बिरनी : बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे 50 वर्षीय आनंद राणा इलाज के अभाव में जमीन पर तड़पता रहा. उस समय अस्पताल बंद था. जख्मी की पत्नी मनु देवी अपने पति का इलाज के लिए चिकित्सक व अन्य कर्मियों के सरकारी आवास पर जाकरर गुहार लगाती रही. तीन घंटे के बाद यानी नौ बजे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. ताजुद्दीन अस्पताल पहुंचे तब जाकर जख्मी का इलाज शुरू हुआ. क्या है मामला :बिरनी थाना क्षेत्र के खरखरी गांव में दो सगे भाई प्रकाश राणा व आनंद राणा के बीच बुधवार की सुबह छह बजे जमकर मारपीट हुई. घटना में आनंद राणा गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसकी पत्नी ने अस्पताल लाया, लेकिन अस्पताल के बंद रहने के कारण उसका इलाज शुरू नहीं हो सका. उसकी पत्नी ने कहा कि उसके भैंसुर प्रकाश राणा व गोतनी जानकी देवी तथा उसके पुत्र बिटू राणा व किशोर राणा ने मारपीट कर उसके पति को जख्मी कर दिया है. कहा कि बेटी की शादी में भैंसुर से कर्ज पर दो हजार लिये थे. जिसमें पांच सौ रुपये दिया गया था. बकाया राशि मांगने पर मारपीट हुई. इसकी शिकायत थाना में की गयी है. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ताजुद्दीन ने बताया कि रात्रि नौ बजे से दूसरे दिन के सुबह नौ बजे तक आपातकालीन सेवा बंद रहती है. कहा कि अस्पताल में चिकित्सक की कमी है. दो ही चिकित्सक के भरोसे यह अस्पताल चल रहा है. संसाधन के अनुसार मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इधर बिरनी के थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने कहा कि भुक्तभोगी ने शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

क्या है मामला :बिरनी थाना क्षेत्र के खरखरी गांव में दो सगे भाई प्रकाश राणा व आनंद राणा के बीच बुधवार की सुबह छह बजे जमकर मारपीट हुई. घटना में आनंद राणा गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसकी पत्नी ने अस्पताल लाया, लेकिन अस्पताल के बंद रहने के कारण उसका इलाज शुरू नहीं हो सका. उसकी पत्नी ने कहा कि उसके भैंसुर प्रकाश राणा व गोतनी जानकी देवी तथा उसके पुत्र बिटू राणा व किशोर राणा ने मारपीट कर उसके पति को जख्मी कर दिया है.

कहा कि बेटी की शादी में भैंसुर से कर्ज पर दो हजार लिये थे. जिसमें पांच सौ रुपये दिया गया था. बकाया राशि मांगने पर मारपीट हुई. इसकी शिकायत थाना में की गयी है. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ताजुद्दीन ने बताया कि रात्रि नौ बजे से दूसरे दिन के सुबह नौ बजे तक आपातकालीन सेवा बंद रहती है. कहा कि अस्पताल में चिकित्सक की कमी है. दो ही चिकित्सक के भरोसे यह अस्पताल चल रहा है. संसाधन के अनुसार मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इधर बिरनी के थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने कहा कि भुक्तभोगी ने शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें