10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों से अधिक मूल्य लेने पर हुआ हंगामा

बिरनी. बिरनी प्रखंड मुख्यालय स्थित एक थोक विक्रेता व खुदरा राशन विक्रेता दुकानदार द्वारा अधिक कीमत की शिकायत पर लोगों ने हंगामा किया. बिरनी बीडीओ व थाना को सूचना मिलने पर बिरनी थाना के एसआइ रवि प्रकाश पंडित ने स्थल पर जाकर दुकानदार तथा ग्राहक से जानकारी ली. उनके साथ कपिलो के पंसस हाजी तैयब […]

बिरनी. बिरनी प्रखंड मुख्यालय स्थित एक थोक विक्रेता व खुदरा राशन विक्रेता दुकानदार द्वारा अधिक कीमत की शिकायत पर लोगों ने हंगामा किया. बिरनी बीडीओ व थाना को सूचना मिलने पर बिरनी थाना के एसआइ रवि प्रकाश पंडित ने स्थल पर जाकर दुकानदार तथा ग्राहक से जानकारी ली. उनके साथ कपिलो के पंसस हाजी तैयब अली, पूर्व मुखिया रामू बैठा, माले नेता इम्तियाज अली समेत अन्य लोग भी थे.

मामला सुनने के बाद थोक विक्रेता से ग्राहकों से अधिक राशि वापस करायी गयी. इसके बाद मामला शांत हो गया. मौके पर उपस्थित एसआइ श्री पंडित ने बताया कि पुलिस को अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. उन्होंने बताया कि अधिक राशि लेने की सूचना पर जब वे मामले की जानकारी लेने पहुंचे तब तक लोगों ने समझौता कर लिया था. उन्होंने कहा कि दुकानदार को दुकान के बाहर सामग्री का रेट चार्ट लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही हिदायत दी गयी है कि अधिक मूल्य लेने की शिकायत पर प्राथमिकी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें