38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने निकाली मलेरिया रोधी जागरूकता रैली

विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलैयाटांड़ से जागरूकता रैली निकाली गयी.

गावां. विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलैयाटांड़ से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से छात्रों ने मलेरिया से बचाव की जानकारी दी. प्रधानाचार्य मोहन कुमार ने छात्रों शपथ दिलायी कि घर के आसपास जल जमाव नहीं होने देंगे, मच्छरों को पनपने से रोकेंगे व मच्छरदानी लगाकर सोयेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. प्रधानाचार्य ने बुखार होने पर सरकारी अस्पताल जाने और अपना पूर्ण उपचार कराने की सलाह दी. मौके पर एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार समेत काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे.

नि:शुल्क मलेरिया जांच शिविर का आयोजन

देवरी.

प्रखंड मुख्यालय देवरी में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप के नेतृत्व में मलेरिया रोकथाम को लेकर शपथ दिलायी गयी. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत के नेतृत्व में निःशुल्क मलेरिया जांच की गयी. डॉ कुशलकांत ने लोगों को मलेरिया से बचाव व उसके उपचार की विस्तार से जानकारी दी. बताया कि मलेरिया मच्छर काटने से होता है. मच्छर से बचने के लिए नियमित रूप मच्छरदानी का प्रयोग करें. साथ ही अपने आसपास गंदा पानी जमा होने नही दें. यदि पानी का जमाव हो गया है, तो उसमें जला हुआ मोबिल व केरोसिन का छिड़काव करें. इससे मलेरिया के कीटाणु मर जाते हैं. बताया कि विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में एमपीडब्ल्यू व विभिन्न गांवों में सहियाओं ने जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह, बीइइओ नंदकिशोर प्रसाद, बीपीएम आलोक, एमपीडब्ल्यू केशव कुमार, दिनेश दुबे, किशुन मंडल, रवि कुमार, मिथलेश कुमार, शुभम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें