36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता मां-बेटे का शव कुआं में मिला, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष के लोग फरार

सुबह देवरी गांव निवासी प्रकाश यादव के परिवार के सदस्य अपने कूप पर पानी निकालने गये, तो देखा कि महिला व उसके बच्चे का शव पड़ा है. एक साथ दो-दो शव को देखकर उन्होंने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी. साथ ही देवरी पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गयी.

झारखंड के गिरिडीह जिला (Giridih District) के देवरी थाना क्षेत्र के देवरी गांव से लापता 25 वर्षीय महिला सोनी देवी व उसके 4 वर्षीय पुत्र सुमित का शव गांव में स्थित एक कुआं से बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, देवरी गांव (Deori Village) निवासी मंटू यादव की पत्नी सोनी देवी अपने चार वर्षीय पुत्र सुमित के साथ बीते शुक्रवार की शाम से गायब थी. रविवार की सुबह में गांव के एक कूप में महिला व उसके बच्चे का शव पाया गया.

देवरी गांव में कुआं में दिखे दो शव

जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह देवरी गांव निवासी प्रकाश यादव के परिवार के सदस्य अपने कूप पर पानी निकालने गये, तो देखा कि महिला व उसके बच्चे का शव पड़ा है. एक साथ दो-दो शव को देखकर उन्होंने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी. साथ ही देवरी पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गयी. कुआं में शव मिलने की सूचना पाकर थाना से पुलिस का एक दल वहां पहुंचा.

Also Read: गिरिडीह में दो समुदाय के बीच पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग, अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया

पुलिस दल में देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक, एसआई सरोज कुमार मंडल, प्रतीत टोपनो शामिल थे. पुलिस बल ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कुआं से बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया. घटना के बाद से सोनी देवी के ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं. वहीं, सोनी के मायके वालों ने अपनी बेटी और नवासे की हत्या किये जाने की आशंका जतायी है.

पुलिस ने कुआं से शवों को निकलवाया

मृतका सोनी देवी के पिता जगदीश यादव के मुताबिक, 10 वर्ष पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी देवरी गांव के मंटू यादव के साथ करवायी थी. शादी के बाद मंटू अक्सर सोनी के साथ मारपीट किया करता था. प्रभारी थानेदार संगम पाठक ने बताया कि कुआं में शव मिलने की सूचना पर देवरी पहुंचकर महिला व उसके बेटे के शवों को कुआं से निकालवाया गया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: गिरिडीह के गावां में फंदे से बंधा मिला महिला का शव, चार महीने पहले हुई थी शादी
मामले की हर बिंदु से होगी जांच: पुलिस

संगम पाठक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी. हर बिंदु पर जांच होगी. जांच के बाद ही वह इस विषय में कुछ कह पायेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया गया, तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.

मृणाल सिन्हा, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें