28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

प्रतिबंधित मांस मिलने पर हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी में प्रतिबंधित मांस मिलने पर स्थानीय लोगों ने बवाल किया. पुलिस का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए. बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब नौ बजे गांव के दो युवकों ने गांव से दूर टॉर्च जलते देखा. जानकारी मिलते ही कई ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये. ग्रामीणों […]

पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी में प्रतिबंधित मांस मिलने पर स्थानीय लोगों ने बवाल किया. पुलिस का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए. बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब नौ बजे गांव के दो युवकों ने गांव से दूर टॉर्च जलते देखा. जानकारी मिलते ही कई ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये. ग्रामीणों को आते देख अज्ञात लोग वहां से फरार हो गये. जब ग्रामीण टॉर्च जलने वाले स्थान पर पहुंचे तो पाया कि वहां पर एक मृत जानवर है. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह, पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद एवं डुमरी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे.ग्रामीण मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने लगे. पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए.

इस दौरान चिरकी के एक टोला से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. गुरुवार को मामले की जांच करने के बाद सभी लोगों को छोड़ दिया गया. इसके बाद गुरुवार अल सुबह पीरटांड़ थाना प्रभारी एवं एएसआइ शिवशंकर पासवान चिरकी गोवारटोली एवं भारती चलकरी पंचायत के बरुघुटु गांव पहुंचे. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों मुहल्ले में एक दिन पूर्व जानवर मरा था. थाना प्रभारी ने बताया कि जिस स्थान में मृत जानवर को गाड़ा गया था, वहां जाकर पुलिस ने देखा तो मृत जानवर जस का तस पड़ा था. इसके बाद थाना प्रभारी, एएसआइ एवं भारती चलकरी मुखिया प्रतिनिधि व चिरकी पंसस को लेकर बरघुटु गांव पहुंचे. यहां पर पता चला कि चिरकी में एक मवेशी मरा था, जिसे लाने गांव से चार-पांच की संख्या में लोग चिरकी गये थे. बुधवार की रात करीब आठ बजे घटनास्थल पर ही उनलोगों ने मरे मवेशी को चीर-फाड़ किया. इसी बीच बगल से टॉर्च जलाते देखा तो सभी भाग गये. घटनास्थल से चप्पल, शर्ट, बोरा, छूरी आदि बरामद हुआ. साथ ही एक थैला में प्रतिबंधित मांस भी मिला, जिसे पुलिस ने मिट्टी से ढंकवा दिया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें