धनबाद : पीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच करने की स्वीकृति आइसीएमआर से मिल गयी है. रविवार से रियल टाइम पीसीआर मशीन से जांच शुरू कर दी जायेगी. शनिवार को पीएमसीएच में लिए गये सैंपलों की जांच इसी मशीन से की जानी है. इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गयी है.एक शिफ्ट होगी जांचपीएमसीएच में लिये जाने वाले सैंपल की जांच फिलहाल एक ही शिफ्ट में डॉक्टरों की टीम करेगी. रिपोर्ट तैयार कर उसे जिला स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा. टीम का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके. इसकी रिपोर्ट जांच के अगले दिन ही मिल जायेगी. यहां जांच होने से संदिग्धों को तो फायदा होगा ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए भी आसानी होगी.
विशेष कर मृतक के परिजनों को अब शव लेने के लिए चार-पांच दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिलहाल धनबाद जिला के संदिग्धों के ही सैंपल की होगी जांच पीएमसीएच में लगी मशीन में सिर्फ धनबाद जिले में मिलने वाले संदिग्धों के सैंपल की ही जांच की जायेगी. आसपास के जिलों की सैंपल जांच करने का आदेश फिलहाल पीएमसीएच प्रबंधन को नहीं मिला है. दो मशीन पीएमसीएच के पासकोरोना वायरस की जांच करने के लिए पीएमसीएच को दो रियल टाइम पीसीआर मशीन मिली है. जरूरत पड़ने पर दोनों मशीनों का उपयोग किया जायेगा. एक मशीन जहां एमजीएम जमशेदपुर से आयी है, वहीं दूसरी मशीन इटकी से भेजी गयी है. एक मशीन के खराब होने पर दूसरी मशीन का उपयोग किया जायेगा या फिर जरूरत पड़ने पर दोनों मशीन का उपयोग किया जायेगा. 28 मार्च को आई थी मशीनपीएमसीएच में पीसीआर मशीन 28 मार्च को आयी थी. इसके बाद से ही से इंस्टॉल किया जाने लगा. पांच अप्रैल को मशीन इंस्टॉल होने के बाद डेमो शुरू किया गया. तीन दिनों तक डेमो की कार्रवाई की गयी. अब संदिग्धों के लिये गये सैंपल की जांच रिपोर्ट दूसरे दिन ही आ जायेगी.