खोरीमहुआ. धनवार प्रखंड के उप प्रमुख असगर अंसारी को हत्या के आरोप में कोडरमा पुलिस ने गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार असगर अंसारी को कोडरमा जिला के नवलशाही थाना की पुलिस ने मरकच्चो थाना क्षेत्र के बेला गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि उप प्रमुख बेला गांव में छिपे हुए हैं. बता दें कि बीते पांच फरवरी को घोरथंभा ओपी क्षेत्र के नीमाडीह गांव निवासी सकुर मियां (70 वर्ष) का शव नवलशाही थाना क्षेत्र के बरियारडीह जंगल में लहूलुहान स्थिति में बरामद हुआ था. शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टामार्टम करवाया. मृतक के मंझिला बेटा सुलतान अंसारी ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करवा न्याय की गुहार लगायी थी. पुलिसिया पूछताछ में स्थानीय निवासी द्वारिका तुरी का नाम सामने आया. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. उसने मृतक के बड़े बेटे समशुल अंसारी तथा उप प्रमुख असगर अंसारी का नाम लिया. मृतक सकुर के चार पुत्र में समशुल सबसे बड़ा पुत्र था. वह रांची में रहकर अच्छा कारोबार करता है. जबकि, मृतक तीनों पुत्र गांव में रहता था.
BREAKING NEWS
हत्या के आरोप में उप प्रमुख गिरफ्तार
धनवार प्रखंड के उप प्रमुख असगर अंसारी को हत्या के आरोप में कोडरमा पुलिस ने गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement