10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य केंद्र में वित्तीय अनियमितता की विस्तृत जांच की मांग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में वित्तीय अनियमितता की बात सामने आने के बाद व्यापक रूप से जांच की मांग तेज हो गई है. उपायुक्त के द्वारा गठित टीम के द्वारा केंद्र में बरती गयी गड़बड़ी की जांच के बाद जांच प्रतिवेदन में भारी वित्तीय गड़बड़ी की बात सामने आई थी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में वित्तीय अनियमितता की बात सामने आने के बाद व्यापक रूप से जांच की मांग तेज हो गई है. उपायुक्त के द्वारा गठित टीम के द्वारा केंद्र में बरती गयी गड़बड़ी की जांच के बाद जांच प्रतिवेदन में भारी वित्तीय गड़बड़ी की बात सामने आई थी. मामले में चिकित्सा पदाधिकारी व बीपीएम को शो-कॉज भी किया गया है. मामले में बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि जांच के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में भारी वित्तीय अनियमितता की बात सामने आई है. जिस प्रकार से गलत तरीके से बगैर टेंडर व कोटेशन लिए समानों का क्रय आदि किया गया है. वह भारी गड़बड़ी को दर्शाता है. अनधिकृत लोगों के पास सरकारी पैसे को बगैर कारण ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से भेजा गया जो गंभीर मामला है. मामले में पूरे वित्तीय वर्ष में क्रय किये गए. सारे समानों व लेन देन की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. मामले में जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को किया गया भुगतान व आयुष्मान के द्वारा करवाए गए इलाज एवं भुगतान आदि की भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा स्थल पर आकर मामले की विस्तृत जांच करनी चाहिए जिससे गड़बड़ी का पर्दाफाश हो सके. उन्होंने कहा कि जो भी इसमें दोषी हैं, सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. अन्यथा जन आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें