19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांडेय में तीसरे दिन भी चोरी का प्रयास

इन दिनों गांडेय में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो दिनों में दो घरों को निशाना बनाने के बाद रविवार की रात भी चोरों ने एक घर में चोरी का प्रयास किया. हालांकि घरवालों के जग जाने व हो-हल्ला के बाद अपराधी भाग निकले.

गांडेय. इन दिनों गांडेय में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो दिनों में दो घरों को निशाना बनाने के बाद रविवार की रात भी चोरों ने एक घर में चोरी का प्रयास किया. हालांकि घरवालों के जग जाने व हो-हल्ला के बाद अपराधी भाग निकले. जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को गांडेय बाजार (मोहनडीह) निवासी नेजाम मिर्जा के घर 90 हजार नगदी व जेवरात आदि की चोरी हुई थी. शनिवार की रात गांडेय बाजार स्थित चूड़ा मिल संचालक अनिल राम के घर चोरों ने ताला तोड़कर 2.70 हजार नगदी व करीब पांच लाख के जेवर की चोरी कर ली थी. इन दोनों मामलों को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी ही थी कि रविवार की रात गांडेय मस्जिद मोहल्ला के एक घर में चोरी का प्रयास किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गृह स्वामी के जाग जाने के बाद हो हल्ला हुआ और ग्रामीणों ने चोरों को खदेड़ दिया. बताया कि चोरों की संख्या चार थी और सभी एक ही बाइक से आये थे. लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत कायम हो गया है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस भी सक्रिय हो गयी है. गांडेय थाना प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम रात भर गश्त कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें