गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलोडीह खुट्टा गांव में रविवार को एक विवाहिता की जलने से मौत हो गयी है. घटना के बाद मायके वालों ने जम कर हंगामा भी किया. बाद में पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर लिया. इस बाबत मृतका के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है.
मामला दर्ज होने के बाद मृतका की सास को गिरफ्तार कर जेल भेज भी दिया गया है. बताया जाता है कि सुंदरटांड़ निवासी सलीम अंसारी की पुत्री जहीदा खातून की शादी नौ माह पूर्व तेलोडीह के निसार अंसारी के साथ हुई थी. रविवार को अचानक संदिग्ध अवस्था में जहीदा की मौत जलने से हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के पिता सलीम व उनके अन्य परिजन तेलोडीह खुट्टा गांव पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि दहेज नहीं देने के कारण एक साजिश के तहत उसकी बेटी को जला कर मार दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने अवर निरीक्षक नोबेल भूषण मिंज को दल-बल के साथ खुट्टा गांव भेजा. पुलिस पहुंची लेकिन लाश को उठाने नहीं दिया गया. काफी समझाने-बुझाने के बाद रविवार की रात को पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इधर मृतका के पिता ने जहीदा के पति निसार अंसारी, भैंसूर मो इम्तियाज के अलावा सुदीन अंसारी, सास खातून बीबी समेत छह लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. मामले पर थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि कांड संख्या 113/14 भादवि की धारा 304बी/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मृतका के सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इधर, मामले को लेकर पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में असगर अंसारी नामक युवक ने जम कर हंगामा किया. वह पुलिस को लाश उठाने नहीं दे रहा था. इतना ही नहीं लाश को अस्पताल ले जाने के लिए जब ऑटो को बुलाया गया तो असगर ने चालक के साथ भी मारपीट की और भगा दिया. थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस के कार्य में बाधा डालने के आरोप में ही असगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.