27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों ने किया केडीआइएस का निरीक्षण

राजधनवार : खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को केडी इंटरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अभिभावकों को भी बुलाया गया था. पदाधिकारियों ने रि-एडमिशन चार्ज, स्कूल फी, बस किराया, हर वर्ष किताब बदले जाने, स्कूल से किताब तथा ड्रेस बेचे जाने, फर्स्ट एड आदि की […]

राजधनवार : खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को केडी इंटरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अभिभावकों को भी बुलाया गया था. पदाधिकारियों ने रि-एडमिशन चार्ज, स्कूल फी, बस किराया, हर वर्ष किताब बदले जाने, स्कूल से किताब तथा ड्रेस बेचे जाने, फर्स्ट एड आदि की विस्तार से जानकारी ली. इन बिंदुओं पर स्कूल प्रबंधन से दस्तावेज भी तलब किया गया है. साथ ही अधिकारियों ने अभिभावकों से भी पूछताछ की. अधिकारियों ने बीपीएल के तहत बच्चों के नामांकन की स्थिति की भी जानकारी ली. स्कूल निदेशक राजेंद्र कुमार ने बताया कि हर वर्ष 25 बच्चों के नामांकन का प्रावधान है, लेकिन इस वर्ष अभी तक मात्र तीन बीपीएल बच्चों ने ही एडमिशन कराया है. अभी भी 22 बीपीएल बच्चे बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, दो फोटो और जन्म प्रमाण पत्र के साथ आकर नि:शुल्क नामांकन करा सकते हैं.
जांच के क्रम में एसडीएम एनुअल फी सहित कई बिंदुओं पर असंतुष्ट भी दिखे. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि कई निजी विद्यालयों से भारी भरकम फीस लेकर अभिभावकों के शोषण किये जाने की शिकायत मिल रही है. हर वर्ष किताब बदला जाना और स्कूल से ही शिक्षण सामग्री व पोशाक बेचा जाना गलत है. कोई समस्या हो तो अभिभावक तुरंत सूचना दें. मौके पर डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय, बीइइओ पंडेरी बाई शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें