13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइका खदान की चाल धंसी ससुर-दामाद समेत चार की मौत

मृतकों में दो बच्चियां भी शामिल घायलों में दो महिला व एक बच्ची तिसरी : लोकाय नयनपुर थाना इलाके के रंगमटिया जंगल के सरढेकिया में संचालित माइका व कीमती पत्थर की अवैध खदान में चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि दाे महिला और एक बच्ची घायल हो गयीं. मृतकों में डुब्बा […]

मृतकों में दो बच्चियां भी शामिल
घायलों में दो महिला व एक बच्ची
तिसरी : लोकाय नयनपुर थाना इलाके के रंगमटिया जंगल के सरढेकिया में संचालित माइका व कीमती पत्थर की अवैध खदान में चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि दाे महिला और एक बच्ची घायल हो गयीं. मृतकों में डुब्बा गांव निवासी सुखदेव कमार उर्फ सुखदेव राणा (45), सुखदेव का दामाद रंजीत कमार उर्फ रंजीत राणा (30), 10 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी (पिता किशोरी कमार) व 12 वर्षीय रूपा कुमारी (पिता ज्योति कमार) शामिल हैं. घायलों में मृतक सुखदेव की पत्नी देवंती देवी, मृतका लक्ष्मी की बहन कुसुमी कुमारी(8), रंगमटिया की गिरजा देवी(50) शामिल हैं. रूपा तिसरी कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा थीं.
जांच करने पहुंचे एसडीपीओ : घटना की सूचना मिलने के बाद खोरीमहुआ के एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बताया कि अवैध खदान के अचानक धंस जाने से चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,जबकि तीन लोग घायल हो गये. बताया कि यह अवैध खदान वन क्षेत्र में संचालित था. इसलिए वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया जायेगा. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. अवैध खदानों के संचालकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. शीघ्र ही अवैध खदान संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
पांच दर्जन लोग कर रहे थे खनन
मृतक रंजीत की पत्नी फूलमती देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह वे लोग उक्त पहाड़ी में संचालित खदान में माइका व ढिबरा निकालने गये थे. पहाड़ी पर खदान के ठेकेदार के दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी चल रही थी. 45 से 50 लोग 60 फीट लंबी व लगभग 30 फीट गहरी खदान के अंदर घुस कर ढिबरा निकाल रहे थे. सुबह करीब 10.30 में अचानक खदान के ऊपर का तिलकुट पत्थर धंसने लगा. इससे अफरातफरी मच गयी. चाल धंसने से सात लोग दब गये.
दबे हुए लोगों में से उनके पति रंजीत कुमार, पिता सुखदेव उसके गांव की लक्ष्मी व रूपा ने दम तोड़ दिया, वहीं उसकी मां समेत तीन लोग घायल हो गये. इधर, घटना के छह घंटे के बाद लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी पंकज कच्छप डुब्बा गांव पहुंचे और शव को बरामद कर थाना ले आये. घायल देवंती देवी को तिसरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया. मंगलवार को सदर अस्पताल में चारों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया और लाश परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें