Advertisement
बच्चे का इलाज कराकर लौट रही महिला की हत्या
शव के पास रोते बच्चे की आवाज सुन जुटे लोग बेंगाबाद के तिवारीपहरी और महतोडीह बहियार के बीच घटी घटना बेंगाबाद : बच्चे का इलाज करा कर लौट रही एक महिला की हत्या रविवार दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. उसका शव सुनसान स्थान पर खेत में पड़ा था. उसके ढ़ाई वर्षीय बच्चे का रोना सुनकर […]
शव के पास रोते बच्चे की आवाज सुन जुटे लोग
बेंगाबाद के तिवारीपहरी और महतोडीह बहियार के बीच घटी घटना
बेंगाबाद : बच्चे का इलाज करा कर लौट रही एक महिला की हत्या रविवार दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. उसका शव सुनसान स्थान पर खेत में पड़ा था. उसके ढ़ाई वर्षीय बच्चे का रोना सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे. शव की पहचान कर ग्रामीणों ने उसके पति को घटना की सूचना दी. इधर घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. खबर पाकर एसआइ मो़ शमशेर आलम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
क्या है मामला : बेंगाबाद प्रखंड के चितमाडीह पंचायत के तिवारीपहरी निवासी करीम मियां की पत्नी नसीमा बीबी (30 वर्ष) अपने बच्चे का इलाज कराने रविवार सुबह साढ़े दस बजे छोटकी खरगडीहा गयी थी. इलाज कराकर करीब एक बजे पैदल घर लौट रही थी. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. तिवारीपहरी और महतोडीह बहियार के बीच सूनसान स्थान पर बच्चे का रोना सुनकर वहां से गुजरने वाले लोग पहुंचे. बच्चे के पास महिला का शव देख उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. शव के गले में दुपट्टा कसा था. सूचना पाकर दूसरे गांव में मजदूरी कर रहे उसके पति करीम मियां पहुंचा और शव से लिपटकर विलाप करने लगा.
12 वर्ष पूर्व हुई थी शादी : ग्राम पंचायत ओझाडीह के बाबूलाल अंसारी की पुत्री नसीमा की शादी 12 वर्ष पूर्व तिवारीपहरी निवासी करीम मियां के साथ हुई थी. नसीमा को तीन संतान है. बाबूलाल ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उसकी पुत्री की हत्या की गयी है. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा : घटनास्थल पर पहुंचे एसआइ शमसेर आलम ने कहा कि शव महतोडीह और तिवारीपहरी के बीच सुनसान खेत में मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. मृतका के पति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अब तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement