Advertisement
व्यवहार में परिवर्तन लायें, खुले में शौच न जायें
स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न पंचायतों को ओडीएफ(खुले में शौच से मुक्त) घोषित करने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है. ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. जागरूकता को ले गुरुवार को भंडारीडीह व मंगरोडीह पंचायत भवन में रूरल इमर्शन कार्यक्रम शुरू हुआ. गिरिडीह : एक माह […]
स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न पंचायतों को ओडीएफ(खुले में शौच से मुक्त) घोषित करने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है. ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. जागरूकता को ले गुरुवार को भंडारीडीह व मंगरोडीह पंचायत भवन में रूरल इमर्शन कार्यक्रम शुरू हुआ.
गिरिडीह : एक माह के अंदर मंगरोडीह व भंडारीडीह पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जायेगा. इसके लिए 24 मई तक की तिथि निर्धारित की गयी है. उक्त बातें डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगरोडीह पंचायत भवन में आयोजित जल व स्वच्छता समिति की बैठक में कही. डीसी ने कहा कि पंचायत को ओडीएफ घोषित करने में मुख्य भूमिका मुखिया व वार्ड सदस्यों की होगी. साथ ही स्वयं शौचालय बनाने वाले ग्रामीणों को सम्मानित भी किया जायेगा. उन्होंने आम लोगों से अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने तथा खुले में शौच न करने की भी अपील की.
डीसी ने कहा कि शौचालय निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. यूनिसेफ के राज्य वाश विशेषज्ञ कुमार प्रेमचंद ने खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. सदर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि दोनों पंचायत में शौचालय निर्माण के लिए दो दिनों के अंदर सर्वे करा लिया जायेगा. बीडीओ ने शौचालय निर्माण में ईमानदारीपूर्वक काम करने की सलाह दी.
चार दिवसीय रूरल इमर्शन कार्यक्रम शुरू : विदित हो कि भंडारीडीह व मंगरोडीह पंचायत भवन में चार दिवसीय रूरल इमर्शन कार्यक्रम गुरुवार से शुरू किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसलाइन सर्वे का अद्यतन करना, माॅर्निंग फालोअप, रात्रि चौपाल, समुदाय के साथ बैठक तथा स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के साथ चर्चा, सभी गांवों में ट्रिगरिंग करना, गांव की साफ-सफाई करना, सोखता गड्ढे का निर्माण तथा व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण शुरू कराना है. विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दोनों पंचायतों के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. इस दौरान डीसी ने अपने हाथों शौचालय निर्माण की नींव भी रखी.
ये थे मौजूद : मौके पर उप प्रमुख साधु यादव, मुखिया साठू ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि नूर आलम, स्टेट को-ऑर्डिनेटर जितेंद्र अग्रवाल, जिला समन्वयक अनिल कुमार, आइसी को-ऑर्डिनेटर सुमन कुमारी, घनश्याम, मिथिलेश सिंह, सुधीर कुमार, सुधाकर, संदीप कुमार आदि मौजूद थे.
ओडीएफ सेलिब्रेशन कार्यक्रम की तैयारी शुरू : बेंगाबाद/चपुआडीह. 22 अप्रैल को बेंगाबाद प्रखंड पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित हो जायेगा. खुले में शौच मुक्त प्रखंड होने की खुशी में प्रखंड के 17 पंचायतों में ओडीएफ सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. संबंधित मुखिया अपने-अपने पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर जुटे हुए हैं. गेनरो के मुखिया सुरेन्द्र सोरेन ने आदिवासी नृत्य संगीत की टीम को तैयार कर कार्यक्रम को बेहतर बनाने की तैयारी की है. इधर, बेंगाबाद प्रखंड के मानजोरी, ताराजोरी, गेंदरो, फिटकोरिया समेत कई पंचायतों के मुखिया भी ओडिएफ सेलिब्रेशन की तैयारी में जुटे हुए हैं.
झामुमो करेगा विरोध : एक ओर 22 अप्रैल को विभिन्न पंचायतों में ओडीएफ सेलिब्रेशन कार्यक्रम की तैयारी चल रही है, वहीं झलकडीहा पंचायत के कई घरों में शौचालय नहीं बनने से ओडीएफ कार्यक्रम के विरोध की आवाज मुखर होने लगी है. झामुमो नेता नीलकंठ मंडल, मंजू मरांडी ने बेंगाबाद बीडीओ को आवेदन देकर कहा कि ओडीएफ सेलिब्रेशन कार्यक्रम का विरोध किया जायेगा.
23 अप्रैल को धनवार प्रखंड की बांधी पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को पंचायत के उमवि बरामो जरीडीह तथा सिमराढाब के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाल कर गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान बच्चे स्वच्छता से संबंधित नारे भी लगाते चल रहे थे.
इस दौरान खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी ने बरामो में बने कई शौचालयों का भी निरीक्षण किया. एक शौचालय में गेट नहीं लगा देख उन्होंने नाराजगी भी जतायी. हालांकि तत्काल गेट लाकर लगा दिया गया. रैली में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता पंकज प्रसून, प्रखंड समन्वयक विनायक सत्य, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश रजक, पंसस शाहनवाज खातून, वार्ड सदस्य सरफुद्दीन अंसारी, अमीर हमजा, मो. इरफान, ग्रामीण अफजल अंसारी, समशुल अंसारी, विनोद विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement