7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारसनाथ को बनायेंगे नक्सल मुक्त

पारसनाथ को नक्सल मुक्त बनाने को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है. बुधवार को डीजीपी डीके पांडेय ने पारसनाथ एक्शन प्लान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. पीरटांड़. पारसनाथ एक्शन प्लान की समीक्षा व इलाके को नक्सल फ्री बनाने को लेकर बुधवार को डीजीपी डीके पांडेय मधुबन पहुंचे. इस दौरान […]

पारसनाथ को नक्सल मुक्त बनाने को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है. बुधवार को डीजीपी डीके पांडेय ने पारसनाथ एक्शन प्लान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये.
पीरटांड़. पारसनाथ एक्शन प्लान की समीक्षा व इलाके को नक्सल फ्री बनाने को लेकर बुधवार को डीजीपी डीके पांडेय मधुबन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मधुबन के सीआरपीएफ कैंप में गिरिडीह के डीसी उमाशंकर सिंह व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. दोपहर दो बजे से शुरू हुई बैठक में डीजीपी ने मुख्य रूप से परिक्रमा पथ निर्माण, सीतानाला में डैम बनाकर जलापूर्ति कराने, बंद पड़े सड़कों के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने, पारसनाथ पर बन रहे कैंप, स्किल डेवलपमेंट योजना को लेकर चल रहे कार्यों की जानकारी ली.
बैठक में डीजीपी ने गिरिडीह, बोकारो व धनबाद के एसपी से पारसनाथ व आसपास के इलाके में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की प्रगति की भी जानकारी भी ली. इधर, डीजीपी के मधुबन आने से पूर्व हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआइजी उपेंद्र कुमार, डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी अखिलेश बी वारियर ने सड़कों का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मधुबन तराई से पारसनाथ पहाड़ तक बन रहे सड़क का जायजा लेने के बाद संबंधित विभाग के अभियंताओं को कई निर्देश भी दिया.
नक्सलियों की लेवी पर पैनी नजर : बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी श्री पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा कालेधन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर झारखंड पुलिस भी संदिग्ध खातों पर नजर रखी हुई है. पुलिस नक्सलियों की लेवी पर भी नजर रखे हुई है. नक्सली के पास पड़े लेवी के पैसाें को सफेद करने का मौका नहीं दिया जायेगा. श्री पांडेय ने कहा कि कैशलेस अभियान में भी पुलिस शामिल है और अपने कर्मियों को प्रशिक्षित कर रही है. उन्होंने कहा कि पारसनाथ को नक्सल मुक्त करने का अभियान लगातार जारी है. क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को सफलता दिलाने में पुलिस पूरा सहयोग कर रही है.
ये थे मौजूद : मौके पर एडीजी अनुराग गुप्ता, सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटेकर, डीआइजी उपेंद्र सिंह, सीआरपीएफ 154 बटालियन के डीआइजी सुरेश कुमार, उपायुक्त उमाशंकर सिंह, गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वारियर, बोकारो एसपी वाइएस रमेश, धनबाद एसपी रतन कुमार चौथे, सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के रवि वर्मा, निशित कुमार, एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ अरविंद कुमार विन्हा, बीडीओ वैद्यनाथ उरांव, अंचलाधकारी यशवंत नायक, थाना प्रभारी रुखसार अहमद, अनिल उरांव आदि मौजूद थे.
राज्य में बन रहे 44 महिला थाना
महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस गंभीर है. राज्य में 44 महिला थाना का निर्माण किया जा रहा है. पुलिस पदाधिकारी स्कूल में जाकर छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स व कानून की जानकारी दे रहे हैं.
पुलिस द्वारा शक्ति एेप बनाया गया है. इस एेप के माध्यम से महिलाएं व लड़कियां तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रूम से सहायता ले सकती हैं. इस एेप को रांची व जमशेदपुर में लांच किया जा चुका है. श्री पांडेय ने कहा कि बैठक में पारसनाथ एक्शन प्लान को लेकर चर्चा की गयी. विकास योजनाओं को गति देने पर विचार-विमर्श किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें