Advertisement
बैंक खातों से रुपये उड़ाने में दो गिरफ्तार
फरजी बैंक अधिकारी बन लोगों के खातों से रुपये उड़ानेवाले दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी भी हाथ लगी है. गिरिडीह : फरजी बैंक अधिकारी बन लोगों से ठगी के आरोप में पकड़े गये दो युवकों को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां दोनों को […]
फरजी बैंक अधिकारी बन लोगों के खातों से रुपये उड़ानेवाले दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी भी हाथ लगी है.
गिरिडीह : फरजी बैंक अधिकारी बन लोगों से ठगी के आरोप में पकड़े गये दो युवकों को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां दोनों को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया.
इससे पहले पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि झितरी जंगल में दो युवक साइबर अपराध कर रहे हैं. इसी सूचना पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार व ताराटांड़ थाना प्रभारी मो फैज अहमद को छापामारी का निर्देश दिया गया. दोनों थानेदार दलबल के साथ पहुंचे और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये युवकों में ताराटांड़ थाना इलाके के कोरबंधा निवासी बबलू कुमार मंडल व झितरी निवासी अनिल कुमार मंडल शामिल हैं. इनके पास से दो स्मार्ट फोन, दो बेसिक फोन, 7 फर्जी सिम कार्ड बरामद किया गया.
दोनों के मोबाइल में मिले मनी ट्रांसफर के 31 एेप : एसडीपीओ श्री टोप्पो ने बताया कि दोनों के पास से बरामद स्मार्ट फोन में 31 एेप ऐसे मिले हैं, जिनसे रकम को ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाता है.
दोनों युवक काफी दिनों से साइबर अपराध में संलिपत थे और लाखों की ठगी की है. दोनों के मोबाइल को खंगाला गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. बताया कि इस मामले को लेकर ताराटांड़ थाना प्रभारी मो. फैज अहमद के बयान पर कांड संख्या 28/16 के तहत धारा 419 /420/462/468/471/120(बी) भादवि एवं 66 (सी) (डी) आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सदर के अलावा ताराटांड़ थाना प्रभारी मो. फैज अहमद एवं अहिल्यापुर थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement