Advertisement
30 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द
छात्र संघ चुनाव. कॉलेजों में प्रत्याशियों और समर्थकों का दिन भर लगा रहा जमावड़ा छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेजों में गहमागहमी और गुटबाजी तेज गयी है. मंगलवार को स्क्रूटनी के दौरान काफी संख्या में प्रत्याशी और समर्थक कॉलेजों में डटे रहे. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का दौर भी शुरू हो गया है. […]
छात्र संघ चुनाव. कॉलेजों में प्रत्याशियों और समर्थकों का दिन भर लगा रहा जमावड़ा
छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेजों में गहमागहमी और गुटबाजी तेज गयी है. मंगलवार को स्क्रूटनी के दौरान काफी संख्या में प्रत्याशी और समर्थक कॉलेजों में डटे रहे. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का दौर भी शुरू हो गया है. हर प्रत्याशी खुद को दूसरे से बेहतर बताते हुए छात्रहित में कदम उठाने की बात कर रहा है.
गिरिडीह : छात्र संघ के चुनाव को मंगलवार को स्क्रूटनी के दौरान जिले के विभिन्न कॉलेजों के 30 प्रत्याशियों का नामांकन विभिन्न त्रुटियों के कारण रद्द कर दिया गया है. आरके महिला कॉलेज गिरिडीह के चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है, जिसमें अध्यक्ष की प्रत्याशी रुख्सार प्रवीण, मेघा कुमारी, चांदनी चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष की प्रत्याशी वर्षा कुमारी, सचिव की प्रत्याशी मीना मुर्मू शामिल हैं. गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया, जिसमें अध्यक्ष के प्रत्याशी निशांत कुमार, उपाध्यक्ष के प्रत्याशी दीपक कुमार रजक व शमा प्रवीण, सचिव पद के प्रत्याशी संजीव कुमार मुर्मू शामिल हैं. झारखंड कॉलेज डुमरी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लखन कुमार व लक्ष्मी कुमारी का नामांकन रद्द हो गया है.
पारसनाथ कॉलेज डुमरी में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी कामेश्वर महतो, सचिव पद के प्रत्याशी उमेश कुमार व सह सचिव पद के प्रत्याशी शशि कुमार महतो का पर्चा रद्द हुआ. आदर्श कॉलेज राजधनवार में किसी का भी पर्चा रद्द नहीं हुआ है. इस तरह आदर्श कॉलेज राजधनवार में अब तक सभी आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. लंगटा बाबा कॉलेज जमुआ में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सिकंदर कुमार, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी छोटू कुमार राम, सचिव पद के प्रत्याशी युगल किशोर राय, सह सचिव पद के प्रत्याशी सूरज कुमार व मो सइमुद्दीन का पर्चा रद्द हो गया. सरिया कॉलेज सरिया में कुल दस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है, जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक साव व शैलेश कुमार, उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी शिवानी मंडल, मो सज्जाद अंसारी व उमेश मंडल, सचिव पद के प्रत्याशी चंदन यादव व ममता कुमारी और सह सचिव पद के प्रत्याशी प्रेम कुमार, रंजीत कुमार व प्रकाश यादव का पर्चा रद्द हुआ.
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 तक : 30 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद अब 68 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 नवंबर निर्धारित की गयी है. 23 नवंबर को तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके बाद चार बजे तक विभिन्न प्रत्याशियों का नाम अंतिम रूप से जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि छात्र संघ के चार पदों के लिए हो रहे जिले के सात कॉलेजों में कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement