15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार कर्मचारियों से मारपीट, छिनतई

सीसीएल . कबरीबाद में अपराधियों का उत्पात, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस में अपराधियों के उत्पात से कर्मचारियों में दहशत है. घटना के विरोध में गुरुवार को कर्मियों ने कामकाज ठप कर दिया. गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस में बुधवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. […]

सीसीएल . कबरीबाद में अपराधियों का उत्पात, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस में अपराधियों के उत्पात से कर्मचारियों में दहशत है. घटना के विरोध में गुरुवार को कर्मियों ने कामकाज ठप कर दिया.
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस में बुधवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. चार कर्मचारियों से मारपीट कर मोबाइल व नगदी छीन ली. घटना के विरोध व सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह से कबरीबाद माइंस में कोयला का उत्पादन व ढुलाई ठप रखा गया.
माइनिंग सरदार गौतम पाल व ओवरमैन संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9.15 बजे दस-बारह की संख्या में डंडा व धारदार हथियार से लैस अपराधियों ने धावा बोल दिया. माइंनिंग सरदार गौतम पाल, ओवरमैन संजय कुमार, फीटर अशोक गोप एवं होमगार्ड शंकर महतो के साथ मारपीट की. इस घटना से सभी चोटिल हो गये हैं.
होमगार्ड शंकर महतो के सिर में धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसके सिर में जख्म हो गया. अन्य को भी हाथ व पीट में चोट आयी है. शिफ्ट अधिकारी एके जायसवाल ने बताया कि अचानक हुए इस हमले से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस दौरान अपराधियों ने वहां खड़ी बोलेरो (जेएच दस एजी 5008) पर भी धारदार हथियार से वार किया और एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना परियोजना पदाधिकारी एके राय एवं माइंस मैनेजर जीएस मीणा को दी गयी. अधिकारियों की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे. बाद में सभी घायलों को बनियाडीह स्थित सीसीएल अस्पताल में लाया गया. जहां पर घायलों का इलाज किया गया.
सुरक्षा की मांग को लेकर ठप किया काम: गुरुवार की सुबह विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेता कबरीबाद पहुंचे. सुबह सात बजे से यूनियन के नेताओं की अगुआई में कोयला का उत्पादन व ढुलाई का काम बंद करा दिया गया. काम दोपहर करीब12.30 बजे तक ठप रहा. इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग रखी गयी.
इस दौरान खान प्रबंधक जीएस मीणा के साथ ट्रेड यूनियन के नेताओं ने वार्ता की. यूनियन के नेताओं व कर्मियों ने सुरक्षा प्रहरियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. वार्ता के दौरान एटक नेता सह पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद, झाकोमयू नेता जयनाथ राणा, दिलीप मंडल, कोलियरी कर्मचारी संघ के नेता बीबी सिंह व प्रमोद सिंह, राकोमसं (ददई गुट) नेता ऋषिकेश मिश्रा, मिथिलेश यादव, इंमोसा के अध्यक्ष बलराम यादव, सचिव आरपी जायसवाल ने कहा कि कुछ सुरक्षा प्रहरियों की मिलीभगत से कोयला, डीजल, केबल व वाहनों में लगे बैट्री की चोरी हो रही है. कर्मचारियों के साथ-मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है.
कर्मचारी दहशत में हैं. अपराधिक घटनाओं के बाद सुरक्षा विभाग मुफस्सिल थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जाती है. इससे अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. घटना के बाद सीसीएल की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंची. बीएडंके महाप्रबंधक से गश्त तेज कराने, माइंस में सीसीटीवी लगाने व लाइटस का व्यापक इंतजाम की मांग गयी. एटक नेता सह पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद ने कहा कि प्रबंधन व मजदूर चाह लें तो इस तरह की घटना नहीं होगी. वार्ता के दौरान कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार, कल्याण पदाधिकारी एसजी सहारे, सुरक्षा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास, अजीत कुमार, बलराम सिंह, मुरली गोप समेत अन्य मौजूद थे.
लापरवाह सुरक्षा प्रहरी होंगे सस्पेंड : मीणा
कबरीबाद माइंस के खान प्रबंधक जीएस मीणा ने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले सीसीएल के दो प्रहरियों को सस्पेंड किया जायेगा. कबरीबाद में लगातार अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है. यह चिंता का विषय है. इससे वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए सुरक्षा के व्यापक कदम उठाये जायेंगे. इस घटना को ले सुरक्षा विभाग को अपराधियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.
कर्मचारियों की सुरक्षा प्राथमिकता : एके राय
गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एके राय ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा प्रबंधन की पहली प्राथमिकता है. कबरीबाद की घटना को लेकर एसपी से वार्ता हुई है. सीसीएल सुरक्षा विभाग को रात्रि में पेट्रोलिंग गश्ती में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. कहा कि एरिया से मांग की गयी है कि गिरिडीह कोलियरी में सीआइएसएफ की नियुक्ति की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें