Advertisement
तीन लोगों की मौत, पांच घायल
हादसा. अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने छीनी कई जिंदगी, मौत से मातम दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. पहली घटना धनबाद के महुदा में हुई, जिसमें सरिया का युवक मारा गया. वहीं बाघानल में एक टेंपों पलटने से दो की मौत हो गयी. हजारीबाग रोड : […]
हादसा. अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने छीनी कई जिंदगी, मौत से मातम
दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. पहली घटना धनबाद के महुदा में हुई, जिसमें सरिया का युवक मारा गया. वहीं बाघानल में एक टेंपों पलटने से दो की मौत हो गयी.
हजारीबाग रोड : नवरात्र के दौरान दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. पहली घटना रविवार की रात धनबाद जिले के महुदा में घटी. हादसे में मोदी मेडिकल एजेंसी, सरिया के संचालक भुनेश्वर मोदी के 32 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार मोदी (32) में गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस ने विशाल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विशाल दुर्गापूजा में सरिया से चास स्थित अपनी सुसराल बाइक से जा रहा था. रात 8.30 बजे महुदा-पिपरवाटांड़ के बीच एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. वह सड़क पर उछल कर गिर गया. सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों की सूचना पर देर रात पुलिस ने घायल को पीएमसीएच में भरती कराया. सोमवार की रात दो बजे घटना की सूचना पुलिस ने परिजन को दी. इसके बाद घरवाले धनबाद पहुंचे.
दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी : विशाल मोदी की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. उनको एक वर्ष का बच्चा है. पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव मंगलवार को सरिया स्थित घर लाया गया. परिजन के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
मेला से लौट रहा टेंपों पलटा, दो लोगों की मौत, चार घायल
सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी बाघानल के पास यात्रियों से भरा एक टेंपो पलट गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये. मंगलवार की शाम लोग मेला घूमकर चिचाकी से टेंपों में बैठकर अंबाडीह की ओर जा रहे थे. बाघानल के समीप अनियंत्रित होने से टेंपो पलट गया. इसमें सवार अंबाडीह निवासी रामवृक्ष दास और सुखदेव सिंह की मौत हो गयी. इसी गांव के चार अन्य लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज के लिए बगोदर पीएचसी में भरती कराया गया. घटना के बाद मृतक के परिजन व आसपास के क्षेत्रों में मातम पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement