Advertisement
गंदगी के बीच से गुजरेंगे श्रद्धालु
गिरिडीह : नवरास्त को लेकर सुबह-शाम मंडपों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है. कई जगहों पर मंडपों तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. कहीं सड़क खराब है तो कहीं नाली का गंदा पानी बह रहा है. कहीं-कहीं सड़कों पर गड्ढे बन गये हैं, इससे दुर्घटना की भी […]
गिरिडीह : नवरास्त को लेकर सुबह-शाम मंडपों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है. कई जगहों पर मंडपों तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. कहीं सड़क खराब है तो कहीं नाली का गंदा पानी बह रहा है. कहीं-कहीं सड़कों पर गड्ढे बन गये हैं, इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है.
शहरी क्षेत्र में यहां हो रही पूजा :
शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडप, स्टेशन रोड स्थित सुरो सुंदरी इंस्टीट्यूट, स्टेशन परिसर, बाभनटोली, कोलडीहा, मोहलीचुंआ, बरगंडा, बरमसिया, अरगाघाट, शस्त्री नगर, अलकापुरी, फोरेस्ट ऑफिस, बोड़ो, पचंबा समेत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़, बनियाडीह, सेंट्रलपिट के अलावे कई स्थानों पर पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है़यहां हो रही है परेशानी : शहरी क्षेत्र के पचंबा की सड़कों पर बने गड्ढों को नहीं भरा गया है .
वहीं शास्त्री नगर के भी कई स्थानों में अब तक गंदगी का अंबार लगा हुआ है़ यहां पर बनखंजो व शास्त्री नगर के लोगों को नाली के दूषित पानी और टूटी सड़क को पार कर मंडप तक पहुंचना पड़ा रहा है़
स्टेशन रोड से लेकर सुरो सुंदरी मंडप तक कुछ देर तक अंधेरे में ही जाना पड़ रहा है. इन रास्तों में नगर पर्षद की ओर से लगायी गयी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई हैं. हालांकि पूजा समिति ने कुछ दूर तक लाइटिंग की व्यवस्था की है . यही हाल बरमसिया का है़ यहां पर लगभग एक किलोमीटर की दूर पर चार मंडप हैं, जिनमें रक्षित बाबू, नवयुवक संघ दुर्गा स्थान, विजय इंस्टीच्यूट व झरियागादी सार्वजनिक दुर्गा स्थान शामिल है़
बरमसिया नव युवक संघ के द्वारा बनाये गये पंडाल के पास कई स्थानों में सड़क टूटी हुई है. सड़कों के किनारे पसरी गंदगी की सड़ांध के कारण यहां से गुजरना मुश्किल है. यहां पर स्थित तालाब की भी सफाई पूरी तरह से नहीं हो पायी है. बरगंडा में मधुबन वेजिस की तरफ से जाने वाले और सिहोडीह की ओर जानेवाले रास्तों पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. हालांकि इन गड्डों को भरने का काम चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement